
प्रसिद्ध पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल और रणजीत बावा के आवास पर सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। कंवर ग्रेवाल के मोहाली स्थित घर पर सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची। कंवर ग्रेवाल पिछले साल दिल्ली में किसान आंदोलन में लगातार शामिल होते रहे हैं। किसानी संघर्ष को मजबूत करने के लिए उन्होंने गाने भी गाए। इसके अलावा गायक रणजीत बावा के बटाला स्थित आवास पर भी आयकर की टीम पहुंची है।

NIA ने कंवर ग्रेवाल व रंजीत बावा के ठिकानों पर मारी रेड
सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा में आयकर की टीम गायक कंवर ग्रेवाल के घर पहुंची। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान टीम के साथ थे। पूरी सोसाइटी को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया। किसी को भी ग्रेवाल के घर की साइड से गुजरने की अनुमति नहीं थी। इस दौरान दिल्ली नंबर की एक गाड़ी भी आई हुई थी जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था।

रंजीत बावा और उसके पीए के घर पर रेड
सिंगर और अभिनेता रंजीत बावा के बटाला स्थित ग्रेटर कैलाश वाले घर और गांव वडाला ग्रंथियां में इन्कम टैक्स की दो टीमों ने दबिश दी है। इसके अलावा रंजीत बावा के पीए डिप्टी वोहरा के गुरु नानक नगर में स्थित ठिकाने पर इन्कम टैक्स की कार्रवाई जारी है। सुबह 4 बजे से इन के घर की तलाशी ली जा रही है।
पंजाब सिंगर रणजीत बावा के बटाला स्थित कोठी सहित 4 जगहों पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से रेड की गई है। मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने सुबह ही अपनी जांच को शुरू किया। फिलहाल घर के अंदर न किसी को आने और न किसी को जाने की अनुमति है। घर के बाहर पुलिस को तैनात किया किया गया है।

