चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. लड़कियों के नहाने के कथित वायरल वीडियो से यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है.
पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। दरअसल, विवि की एक छात्रा पर आरोप है कि उसने हॉस्टल की 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बना लिए और उन्हें अपने पुरुष दोस्त (हिमाचल प्रदेश के शिमला में) को भेजा। उसके कथित बॉयफ्रेंड ने उन क्लिप्स को वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला काफी गर्मा गया।
पंजाब में मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) में पढ़ने वाली छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद खबर आई कि 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की और इनमें से एक की हालत नाजुक है। हालांकि, यूनिवर्सिटी इससे इनकार कर रही है।
वीडियो बनाने वाली छात्रा से हॉस्टल में लड़कियों ने ही पूछताछ की। इसका भी एक वीडियो सामने आया। इसमें आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने ये वीडियो दबाव में बनाए। ज्यादा सवाल किए जाने पर वो अपने मोबाइल फोन में एक लड़के का फोटो दिखाती है।
पुलिस के मुताबिक, लड़के का नाम सन्नी है और वह लड़की का बॉयफ्रेंड है। सन्नी शिमला का रहने वाला है। उसी ने लड़कियों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। पंजाब पुलिस की रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर और मोहाली के SSP विवेकशील सोनी ने यह भी कहा कि छात्रा ने केवल अपना वीडियो लड़के को भेजा था। दूसरी लड़कियों का नहीं।
इससे पहले, लड़कियों के नहाने का वीडियो सामने आने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) में शनिवार-रविवार की रात भारी हंगामा हो गया। छात्राओं और उनके परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी तोड़ दी गई।

पुलिस ने किया छात्रों पर लाठीचार्ज
वीडियो सामने आने के बाद छात्राएं हॉस्टल से बाहर आ गईं. उन्होंने ‘वी वान्ट जस्टिस’ के नारे लगाए और यूनिवर्सिटी को घेर लिया. पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने छात्राओं को शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की पीसीआर टीमों की गाड़ियां पलट दीं. पुलिस को प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा. परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.
रंगे हाथ पकड़ी गई आरोपी छात्रा
दरअसल, चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लड़कियों का बाथरूम के अंदर से वीडियो बनाते हुए एक छात्रा को रंगे हाथों पकड़ा गया. इस घटनाक्रम का एक वीडियो यूनिवर्सिटी के ही एक स्टूडेंट ने सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया. आरोपी छात्रा पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किसी को भेजने का आरोप है. इस मामले के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने शनिवार रात को जबरदस्त हंगामा किया. यूनिवर्सिटी की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या के प्रयास की बात कही जा रही थी, लेकिन पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसे खारिज कर दिया है. प्रबंधन का कहना है कि हंगामे के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या बोलीं एडीजीपी देओ
एडीजीपी गुरप्रीत देओ ने पत्रकारवार्ता में कहा कि हमारी लड़कियों से बात हुई है। प्रदर्शन करने वालीं लड़कियां कोई और थीं, जो लड़कियां प्रभावित हुईं, उनकी बात सामने आई ही नहीं। हमने एक लड़की को गिरफ्तार किया है, जिसने बाथरूम के दरवाजे के नीचे से लड़कियों की वीडियो बनाई थी, लेकिन उसने शिमला में अपने बॉयफ्रेंड को अपनी ही वीडियो भेजी है। मोबाइल की जांच फोरेंसिक टीम कर रही है, लड़के को पकड़ने के लिए टीम हिमाचल रवाना हो गई है। लड़के को पकड़ने के बाद हम दोनों को सामने बैठकर पूछताछ कराएंगे। यह नया सत्र था इसलिए लड़कियां एक दूसरे को ज्यादा जानती नहीं हैं।
सात दिन में सामने लाएंगे सच्चाई
कांड की सूचना मिलते ही पंजाब सरकार हरकत में आई और आरोपियों को न बख्शने की बात कही गई। पंजाब राज्य महिला आयोग ने छात्राओं के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले में न्याय होगा। आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा कि इस पूरे मामले की सात दिन में सच्चाई सामने लाई जाएगी। इसके साथ ही हॉस्टल की वार्डन से भी पूछताछ होगी।
नहाती लड़कियों का बनाती थी वीडियो
जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा रोजाना हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के वीडियो बनाती थी। वह उनके कपड़े बदलने या नहाने के समय ही यह वीडियो बनाती थी। जिसके बाद अपने दोस्त को भेजती थी। लड़कियां कुछ दिनों से उसे नोटिस कर रही थी। लेकिन शनिवार को लड़कियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
इसके बाद संस्थान के अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर लड़की से पूछताछ की गई । इस दौरान लड़की ने माना कि वह अपने दोस्त को वीडियो भेजती थी। वह अपने दोस्त के कहने पर ही सारी कार्रवाई को अंजाम देती थी।
पूरे मामले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भी बयान जारी किया है। यूनिवर्सिटी के अनुसार, अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की बात पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं। किसी भी छात्र का कोई वीडियो आपत्तिजनक नहीं मिला, सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किए गए एक निजी वीडियो के, जिसे उसके प्रेमी के साथ साझा किया गया था। वहीं अफवाहें हैं कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कोई कदम उठाने की कोशिश नहीं की है। घटना में किसी लड़की को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।सूत्रों की माने तो जब छात्राओं को पता चला कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं तो उनके होश उड़ गए। इस दौरान वीडियो देखकर एक छात्रा को तो दिल का दौरा पड़ गया। छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। मजबूरी में यूनिवर्सिटी के गेट तक बंद करने पड़े। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।