डायबिटीज मरीजों को अपना ब्लड शुगर कंट्रोल करना बेहद जरूरी : लायन विनय विग/डाक्टर देवेंद्र वर्मा
लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से वर्मा क्लीनिक पोस्ट आफिस चौक में अध्यक्ष डाक्टर मनु शर्मा की अध्यक्षता में निश्शुल्क ब्लड शुगर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन विनय विग रहे। कार्यक्रम में डा. देवेंद्र वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और कैंप में 122 लोगों की जांच की।
प्रोजेक्ट चेयरमैन विनय विग कहा कि डायबिटीज मरीजों को अपना ब्लड शुगर कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि सामान्य व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल डायबिटीज मरीज के शुगर लेवल से अलग होता है। लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर हमेशा ही ऐसे प्रोजेक्टों के माध्यम से लोगों की सेवा के लिए ²ढ़ संकल्प है।

संस्था की ओर से डाक्टर देवेंद्र वर्मा व प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन विनय विग को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन विनय विग, अध्यक्ष डाक्टर मनु शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष चौहान, पीआरओ शशि शर्मा, एसडी भल्ला, राजीव गुप्ता, सुरजीत राणा ,दीपक सलवान ,संजीव महाजन , अशोक गुप्ता , गौरव राजन गुप्ता ,सुमित महाजन , धीरज महाजन , अजय गुप्ता , पंकज अरोड़ा , राजन गुप्ता ,राजीव महाजन , अशीष महाजन , अश्विनी महाजन , डॉ रजनीश धनंजय, गुलशन शर्मा व अन्य भी उपस्थित रहे।

