पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गुरुवार को पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 13 जिलों के एसएसपी का तबादला कर दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को पुलिस और प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। मान ने 13 जिलों के एसएसपी और 11 आईएएस सहित छह जिलों के डीसी को बदल दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 11 आईएएस समेत छह जिलों के डीसी के तबादले किए गए हैं। इनमें मानसा के डीसी मोहिंदरपाल को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

तबादला सूची
आइएएस नई नियुक्ति
महेंद्र पाल विशेष सचिव, गृह विभाग
रामवीर सिंह डायरेक्टर जनरल इंप्लाइमेंट जनरेशन
हरीश नैयर डीसी बरनाला
कुमार अमित विशेष सचिव परसोनल, मुख्यमंत्री का स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी
कुमार सौरभ राज डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा व इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
विनीत कुमार विशेष सचिव कृषि विभाग के साथ-साथ एएमडी पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन
कुलवंत सिंह डिप्टी कमिश्नर मोगा
शौकत अहमद परे डीसी बठिंडा
जितेंद्र जोरवाल डीसी संगरूर
जसप्रीत सिंह डीसी मानसा
हिमांशु जैन मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी
दलविंदर जीत सिंह मंडी बोर्ड में संयुक्त सचिव के साथ-साथ एडिशनल डायरेक्टर प्रशासन

आइपीएस
हरजीत सिंह एसएसपी, गुरदासपुर
विवेकशील सोनी एसएसपी, मोहाली
ध्रुमन एस निंबले एसएसपी, मुक्तसर साहिब
अलका मीना एसएसपी, मलेरकोटला
नानक सिंह एसएसपी, पटियाला
संदीप गर्ग एसएसपी, रूपनगर
गुलनीत सिंह एसएसपी, मोगा
चरणजीत सिंह एसएसपी, फिरोजपुर
संदीप कुमार एसएसपी, बरनाला
रवजोत ग्रेवाल एसएसपी, फतेहगढ़ साहिब
सरताज सिंह एसएसपी, होशियारपुर
मंदीप सिंह एसएसपी, संगरूर
रणजीत सिंह एसएसपी, तरनतारन