लंबी जद्दोजहद के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने पंजाब में सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया। चन्नी के नाम का ऐलान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुधियाना की रैली में किया। पंजाब में कांग्रेस मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के चेहरे के साथ चुनाव में जाएगी। लुधियाना की रैली से पहले चले दो घंटे के मंथन के बाद राहुल गांधी ने ये ऐलान किया। हालांकि, इससे पहले सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस में पेंच फंसा रहा। जब तब सिद्धू की नाराजगी की खबरें भी आती रहीं। सिद्धू के इस्तीफे की भी चर्चा बनी रही।
पंजाब चुनाव की राजनीतिक गर्माहट के बीच कांग्रेस के लिए आज बड़ा दिन है. पंजाब में सीएम पद के चेहरे को लेकर काउंटडाउन खत्म हो गया है. पंजाब में कांग्रेस को सत्ता में दोबारा वापसी के लिए प्रचार में जुटे राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि राज्य में पार्टी का सीएम पद का फेस कौन होगा. राहुल गांधी ने एलान करते हुए कहा कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे. सीएम पद के चेहरे की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये मेरा फैसला नहीं है, बल्कि ये पंजाब का फैसला है. पंजाब की जनता ने कहा कि उन्हें गरीबों की समस्याएं समझने वाला चेहरा चाहिए. सीएम पद की घोषणा के वक्त लुधियाना की वर्चुअल रैली में राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ मौजूद थे.
सीएम पद के चेहरे के एलान से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि लड़ाई अपनों से नहीं है परायों से है. सिद्धू ने चन्नी से कहा, चन्नी साहब ताली ठोको. ये सुनकर चन्नी ने उठकर सिद्धू को गले लगा लिया. सिद्धू ने कहा अंत में सस्पेंस खत्म होने वाला है. नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चत्री और सिद्धू एक दूसरे से गले मिले. सिद्धू ने शेर पढ़ते हुए कहा कुछ राहुल गांधी जैसे होते हैं जो एक दलित, गरीब को मुख्यमंत्री बनाया करते हैं. बीजेपी मुझसे प्रचार करवाती थी, लेकिन राहुल गांधी ने चार साल में ही मुझे कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. मुझे कुछ नहीं चाहिए, कांग्रेस और पंजाब का कल्याण चाहिए.