पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कांउटडाउन शुरू हो गया है. इस बार चुनाव में कांग्रेस के साथ ही आमआदमी पार्टी, शिरोमणी अकाली दल, आमआदमी पार्टी और भाजपा गठबंधन के बीच राजनीतिक मुकाबला होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से भले ही अभी चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से एक महत्वपूर्ण खबर निकल बाहर आ रही है. पार्टी से के सूत्रों का कहना है कि पार्टी सांसद भगवंत मान को पंजाब में सीएम का चेहरा घोषित करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सांसद भगवंत मान को पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने को लेकर पार्टी की सर्वोच्च समिति पीएसी में सहमति बन गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों हुई पीएएसी की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर मान के नाम पर मुहर लगाई गई. लेकिन अब इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
