पंजाब भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि अकाली दल फिर से साथ आना चाहे तो इस बार छोटे भाई की भूमिका में उनका स्वागत है. भाजपा राज्य के सभी 117 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार.
पंजाब भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रवादी दल है और राष्ट्रवाद वाला कोई भी दल हमारे साथ गठबंधन कर सकता है। हम शिरोमणि अकाली दल और कैप्टन अमरिंदर सिंह किसी से भी गठबंधन कर सकते हैं, लेकिन यह गठजोड़ हमारी शर्तों पर होगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अकाली दल अगर चाहे तो छोटे भाई की तरह वापसी कर सकता है। अगर अकाली दल पहल करता है तो हम सोच सकते हैं।
पंजाब में अकाली दल को छोटे भाई के भूमिका में देख रही है भाजपा
पंजाब की राजनीति में भाजपा के साथ गठबंधन में अकाली दल की भूमिका हमेशा बड़े भाई की रही है और अब भाजपा उन्हे छोटे भाई की भूमिका में लाना चाहती है. अकाली दल एनडीए के बैनर तले पंजाब में छोटे भाई की भूमिका स्वीकार करेगा या नहीं इस सवाल पर गौतम ने कहा कि मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि भाजपा पहले 23 सीटों पर चुनाव लड़ती थी लेकिन इस बार राज्य की सभी 117 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमने तो अपना इरादा पहले से ही साफ कर दिया है कि इस बार भाजपा पूरी मजबूती और ताकत के साथ प्रदेश की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और इसी रणनीति के मुताबिक हमने तैयारियां भी शुरू कर दी है.
भाजपा को सूबे की अवाम पर भरोसा
गौतम ने कहा कि हमने पंजाब के लिए क्या नहीं किया ? राज्य और केंद्र में भी लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारें रही लेकिन ना तो ये काली सूची खत्म कर पाए, ना ही करतारपुर कॉरिडोर बनवा पाए और ना ही 84 दंगा पीड़ितों को न्याय दिलवा पाए. 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद 84 दंगे के दोषियों को सजा मिलनी शुरू हुई. मोदी सरकार के प्रयासों की वजह से ही करतारपुर कॉरिडोर बन पाया और हमारी सरकार ने ही इसे दोबारा शुरू किया. हमने पंजाब की जनता के लिए इतना कुछ किया है और हमें पूरी उम्मीद है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.