एनपीए अकाउंट्स के कारण कर्ज में डूबे हिन्दु कोआप्रेटिव बैंक को लेकर आरबीआई ने मार्च 2019 को आदेश जारी करते हुए पैसों की निकासी पर पाबंदिया लगा दी थी।

लगभग 2 वर्ष तक खाताधारकों के इस संघर्ष के बाद और प्रशासन व बैंक मैनेजमेंट द्वारा की गई रिकवरी के बाद बैंक के मौजूदा हालातों को देखते हुए आर.बी.आई द्वारा हिन्दु बैंक पर लगाई गई पाबंदियों को हटाते हुए इस बैंक को पुन: सुचारू ढंग से चलाने के आदेश जारी किए है।

इन आदेशों के बाद बैंक के खाताधारकों को एक बड़ी राहत मिली है तथा उनमें खुशी पाई जा रही है। इन आदेशों के बाद पठानकोट व्यापार मंडल ने इस बैंक को पुन: खड़ा करने के लिए अनथक प्रयास करने वाले संघर्ष कमेटी, प्रशासन, विधायक व व्यापारी वर्ग का धन्यवाद किया है, वहीं बैंक को पुन: शुरु करने संबंधी विधायक अमित विज द्वारा भी प्रैंस कांफ्रैस करके जानकारी दी गई है।