अगले साल के शुरुआती महीनों में ही पंजाब में विधानसभा चुनाव ( Punjab Election 2022) होने हैं. चुनाव को भले ही अभी कुछ वक्त बाकी हो लेकिन अभी से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कयासों और अनुमानों का दौर शुरू हो गया है. हर राजनीतिक दल पंजाब (Punjab News) में अपनी स्थित को मजबूत बताने में लगा हुआ. इस बीच एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में एक हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक अगले विधानसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस अपनी सत्ता गंवा सकती है.
राज्य में कांग्रेस पार्टी के अंदर भारी गुटबाजी चल रही है और माना जा रहा है कि इस खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है. वहीं प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने अपने अपने चुनावी कैंपेन भी शुरू कर दिए है और यह दोनों ही पार्टियां तेजी से कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व पर सवाल उठा रही हैं.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में चुनाव से पहले जनता के मन को भांपने की कोशिश की गई और यह समझा गया कि आखिर इस बार जनता का झुकाव किसकी तरफ है. इस सर्वे के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव में पंजाब को इस बार मात्र 28.8 वोट ही मिल सकते हैं. वहीं शिरोमणी अकाली दल को 21.8 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 35.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे में कांग्रेस को 38 से 46 सीटें मिलने के अनुमान हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को 51 से 57 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे के मुताबिक, पंजाब में 18 फीसदी लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि 22 फीसदी अरविंद केजरीवाल को,19 फीसदी सुखबीर बादल को, 16 फीसदी भगवंत मान को, 15 फीसदी नवजोत सिंह सिद्धू को और 10 फीसदी अन्य को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते हैं.
बीजेपी की हालत काफी कमजोर
जनता के सर्वे के मुताबिक पंजाब में बीजेपी की हालत काफी कमजोर नजर आ रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात्र 7.3 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. 2017 के चुनावों में कांग्रेस को 38.5 फीसदी वोट मिले थे. जबकि वहीं अकाली दल को 25.2 फीसदी, आप को 23.7 फीसदी जबकि बीजेपी को 5.4 फीसदी वोट मिले थे.


