अरविंद केजरीवाल पंजाब के सभी उपभोक्ताओं को आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने के ऐलान पर कुछ घंटे भी टिक नहीं पाए। उनके इस ऐलान पर विपक्षी पार्टियों की ओर से बोले हल्ले के बाद उन्होंने शाम को स्पष्ट किया कि एससी, बीसी और बीपीएल परिवारों को 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी। उसके ऊपर अतिरिक्त यूनिट का ही बिल लिया जाएगा लेकिन सामान्य वर्ग के लिए यह सुविधा नहीं होगी। उन्हें 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिलेगी लेकिन अगर उनका बिल 300 यूनिट से ऊपर जाता है तो उन्हें पिछले तीन सौ यूनिटों का भी बिल देना पड़ेगा।
सामान्य वर्ग को 300 यूनिट तक मिलेगी निशुल्क बिजली, इससे ऊपर बिल आया तो देना पड़ेगा सारा बिल
इससे पहले दोपहर में हुई प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने दो बार अलग-अलग पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल के जवाब में स्पष्ट किया था कि पहले तीन सौ यूनिट फ्री होंगे। तीन सौ यूनिट के ऊपर एक भी यूनिट खर्च हुआ तो पूरा बिल वसूला जाएगा , जैसा कि दिल्ली में किया जा रहा है।
केजरीवाल पंजाब वाला पैटर्न लागू करेंगे या दिल्ली वाला ?
इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वाले पैटर्न पर ही पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री दी दी जाएगी. यानी कि अगर 300 यूनिट से ज्यादा खर्च किया तो पूरे यूनिट (300 यूनिट+जितना ज्यादा गया) का बिल देना होगा.
आप के नेता ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, क्योंकि पंजाब में दो महीने का बिल एक साथ आता है। दिल्ली में आप सरकार हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराती है।