लुधियाना में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग बेहद सतर्क है।
लुधियाना के गांव जंड़ में 65 वर्षीय व्यक्ति में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है। हालांकि यह व्यक्ति ठीक होकर घर में है लेकिन स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। व्यक्ति का 13 जून को अहमदगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल लिया था। इस सैंपल को जांच के लिए पटियाला भेजा गया था। इसमें कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।
तीसरी लहर में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट काफी खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों ने प्रारंभिक अध्ययन के बाद अनुमान लगाया है कि इसकी संक्रमण दर ज्यादा होगी। इस पर एंटीबाडी या तो काम नहीं करेगी या फिर बहुत कम काम करेगी, इसलिए कोविड प्रोटोकाल ही इस वेरिएंट में एंटीबाडी का काम करेगा। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कोरोना कम भले हुआ है, बचाव व सतर्कता बहुत जरूरी है। नौ देशों व भारत के तीन राज्यों में डेल्टा प्लस की दस्तक सुनाई दे रही है,
