सिटी स्कैन करवानी है, कितने पैसे लगेंगे, सर 4500 रुपये लगेंगे। इसके बाद एसडीएम अर्शदीप सिंह द्वारा पैसे देकर 4500 रुपये की पर्ची कटवा ली गई। यह सारा घटनाक्रम हुआ सिगमा एमआरआइ एंड सिटी स्कैन सेंटर तिब्बड़ी रोड गुरदासपुर में। इसके बाद सिविल सर्जन सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे व स्कैन सेंटर को अगले निर्देशों तक सील कर दिया गया।
एसडीएम को शिकायत मिली कि तिब्बड़ी रोड पर स्थित सिगमा एमआइआर व सिटी स्कैन सेंटर द्वारा लोगों से सिटी स्कैन करवाने के लिए 4500 रुपये लिए जा रहे हैं। जबकि सेहत व परिवार कल्याण विभाग पंजाब के डायरेक्टर की ओर से जारी किए गए पत्र के मुताबिक सिटी स्कैन की कीमत दो हजार रुपये निर्धारित की गई है। इसको देखते हुए एसडीएम अर्शदीप सिंह सोमवार की बाद दोपहर को अचानक सिटी स्कैन में पहुंच गए। उन्होंने रिसेप्शन पर मौजूद महिला कर्मचारी से सिटी स्कैन का रेट पूछा और पर्ची कटवा ली। मैडम ने सिटी स्कैन का रेट 4500 रुपये बताया, जोकि निर्धारित मूल्य से 2500 रुपये अधिक था। इसके बाद एसडीएम अर्शदीप सिंह वहां से चले गए और कुछ ही देर में सिविल सर्जन डा.हरभजन राम मांडी, डा. रोमी राजा, तहसीलदार अरविद सलवान व कुछ अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों द्वारा की गई छानबीन के बाद उपमंडल मजिस्ट्रेट की ओर से जारी निर्देशों के तहत सिटी स्कैनिग सेंटर को अगले आदेशों तक सील कर दिया गया है। साथ ही सिविल सर्जन को हिदायत की गई है कि उक्त आदेशों के पालन को यकीनी बनाया जाए और यह भी सुनिचिश्ति किया जाए कि पिछले समय में सेंटर की ओर से जो स्कैनिग किए गए हैं, उनकी रिपोर्ट संबंधित मरीजों को मुहैया करवाई जाए,ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो।