कोरोना के दिन व दिन मामले बढ़ते जा रहे है तथा पूरे देश में कोरोना की चपेट में आने से रोजाना ही कई लोग अपनी जान गवां रहे है। वहीं जिला पठानकोट भी इससे अछूता नही रहा और आएं दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज वीरवार को कोरोना संबंधी जारी रिपोर्ट में मिली जानकारी अनुसार 508 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की गई है जोकि जिले में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट है। वर्णनीय है कि कोरोना वायरस को फैले हुए लगभग एक वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है,परन्तु जिला पठानकोट में आज पहली बार देखने में आया है कि इस महामारी की चपेट में इतनी ज्यादा संख्या में लोग संक्रमित पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील है कि सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें ताकि इस महामारी पर जीत प्राप्त की जा सके।