कृषि अध्यादेशों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल / भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा के घर का किया घेराव / सांसद सन्नी दियोल के कृषि अध्यादेश को लेकर आये ब्यान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण / सांसद एवम प्रधानमंत्री का जलाया पुतला
भारत की केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि अध्यादेश को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार विपक्षी दलों द्वारा सरकार को इस मुद्दे पर घेरा जा रहा है और किसानों द्वारा भी लगातार इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि इन अध्यादेशों को सरकार वापस ले इसी के चलते आज कांग्रेस द्वारा भाजपा के पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा के घर का घेराव किया गया और सांसद सन्नी दियोल द्वारा कृषि अध्यादेश को दिए गए बयान को लेकर उनका विरोध जाहिर करते हुए सांसद एवम प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया
इस संबंधी जब प्रदर्शन कर रहे संजीव भैंस (पूर्व कांग्रेस जिला प्रधान) व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो अध्यादेश पारित किए गए हैं वह किसान विरोधी हैं इन बिल के पास होने की वजह से किसान जो पहले ही कभी मौसम तो कभी कर्ज की मार झेल रहा है उसका जीवन स्तर और नीचे चला जाएगा इस मौके उन्होंने भाजपा और अकाली दल पर तंज कसते हुए कहा कि अपने आप को किसानों का मसीहा कहलाने वाले यह दोनों दल आज इस मुद्दे को लेकर किसानों की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं जो कि उन्हें कतई मंजूर नहीं इसलिए जब तक केंद्र सरकार द्वारा इन अध्यादेशों को वापस नहीं लिया जाता तब तक कांग्रेस किसान हित के लिए संघर्ष करती रहेगी।