पठानकोट 19 सितंबर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पठानकोट में आज 143 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन पठानकोट डॉक्टर जुगल किशोर ने की। उन्होंने बताया कि आज अमृतसर से प्राप्त रिपोर्ट तथा सिविल अस्पताल से प्राप्त रैपिड एंटीजन टेस्ट के अनुसार 143 लोगों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि तीन अन्य लोगों की करोना वायरस के कारण मृत्यु हो जाने के चलते पठानकोट जिला में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 50 हो गई है।