राज्य के राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के बाद उनकी छह माह की पोती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है
राज्य में 24 घंटे के दौरान कोरोना विस्फोट हुआ है। इस दौरान कोरोना के 1568 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 41 लोगों की मौत हो गई। राज्य के राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के बाद उनकी छह माह की पोती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
मंत्री कांगड़ की छह माह की पोती, मुल्लांपुर दाखा के विधायक और बठिंडा के एसएसपी भी संक्रमित
यही नहीं मुल्लांपुर दाखा के अकाली विधायक मनप्रीत सिंह अयाली और बठिंडा के एसएसपी भूपिंदर सिंह विर्क कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बठिंडा के एसएसपी भूपिंदर सिंह विर्क के पॉजिटिव आने के बाद वित्तमंत्री मनप्रीत ङ्क्षसह बादल व डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन ने स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
लुधियाना में 230, जालंधर में 201 और पटियाला में 156 लोग मिले पॉजिटिव
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा मरीज लुधियाना में 230 दर्ज हुए हैं, यहां पर ही सबसे अधिक 13 मौतें भी हुई हैं। इसके अलावा जालंधर में भी 201, फिरोजपुर में 166, पटियाला में 156, बठिंडा में 153 और मोगा में भी 101 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। यह पहला मौका है जब जालंधर में कोरोना मरीजों ने एक ही दिन में दोहरा शतक मारा हो। इसके साथ ही मोगा में भी पहली बार एक ही दिन में 101 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
तरनतारन में एक कोरोना संक्रमित गर्भवति महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। वहीं बठिंडा के डीसी ने मीडिया कर्मियों के अलावा 15 अगस्त वाले दिन एसएसपी के नजदीक रहने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जहां होम क्वारंटाइन होने की अपील की है।
एसएसपी विर्क की तीन-चार दिन से तबीयत ठीक नही थी, लेकिन उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाया। लेकिन रविवार को तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर जब उन्होंने सोमवार ट्रूनेट मशीन पर अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
पंजाब कोरोना मीटर
कुल केस/24 घंटे में- 32,129/1568
कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 11,087/778
कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में- 20180/749
कुल मृत्यु/24 घंटे में- 862/41
कुल टेस्ट/24 घंटे में- 782463/11,590