पठानकोट : जिला में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही। रविवार को शहर के मोहल्ला अबरोल नगर के 74 वर्षीय व्यक्ति की सिविल अस्पताल में मौत हो गई। उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार सुबह ही सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यह कोरोना से जिले में 17वीं मौत है। दूसरी तरफ शनिवार और रविवार को 48 घंटे में 29 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इसमें जुगियाल पुलिस लाइन के पांच पुलिस कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा नकिया का एक युवक आरएसडी कॉलोनी की रहने वाली महिला, उसके दो बेटे, एक बेटी, अबरोल नगर निवासी एक व्यक्ति, सिहोड़ा निवासी, ट्रस्ट कॉलोनी लमीनी निवासी व्यक्ति और मिशन रोड निवासी युवक है। सभी मरीजों को चितपूर्णी मेडिकल कालेज में आइसोलेट किया गया है। एसएमओ कम सिविल सर्जन डॉ. भूपिद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को 391 की रिपोर्ट आई थी। जबकि रविवार को एक ट्रू नैट और 13 रैपिड टेस्ट से पॉजिटिव आए हैं। चितपूर्णी मेडिकल अस्पताल से कोरोना पाजिटिव चल रहे शनिवार को 34 लोगों और रविवार को 20 लोगों को ठीक होने पर छुट्टी देकर घर भेजा गया।
शनिवार-रविवार संक्रमित 29
आज मौत- 01
कुल संक्रमित 743
अब तक स्वस्थ हुए 499
एक्टिव केस-227
कुल मौत-17