पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोलीचली है. हालांकि वह हमले में बाल-बाल बच गए हैं. यह घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर घटी जहां सुखबीर बादल पहरेदार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
अमृतसर: सुखबीर सिंह बादल को सोमवार को अकाल तख़्त ने सेवा करने की सजा सुनाई थी। इसके बाद वह अकाल तख़्त के द्वार पर सेवादार वाली वेशभूषा में बैठे हुए थे। उनका पैर टूटा हुआ है, इसलिए वह व्हीलचेयर पर बैठ कर यह सेवा कर रहे थे। इसी सेवा के दौरान ही बुधवार को यह फायरिंग हो गई।
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की खबर है. लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कहा जा रहा है कि एक शख्स ने गोल्डन टेंपल के गेट पर उन पर फायरिंग कर दी. गोल्डन टेंपल के गेट पर ही कुछ लोगों ने हमलावर को दबोच लिया.
वहीं सुरक्षाकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, हमलावर डेरा बाबा नानक का रहने वाला है और वह दल खालसा के साथ जुड़ा हुआ है।आरोपी का नाम नारायण सिंह है. पुलिस ने पिस्टौल बरामद कर ली है और आरोपी को कस्टडी में ले लिया है. पुलिस ओर सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर उसे मौके पर ही दबोच लिया। वहीं सुखबीर बादल को कड़ी सुरक्षा में लिया गया है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया है। पुलिस विभाग के आला अधिकारी, अकाली दल समर्थक और सुखबीर बादल के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं। हमले की जांच पुलिस कर रही है।
दरबान बन काट रहे थे सजा, तभी चली गोली
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर बुजुर्ग ने मौका देखकर सुखबीर सिंह बादल पर गोलियां चला दीं। दरअसल, सुखबीर सिंह बादल दरबार साहिब के गेट पर दरबान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। वह धार्मिक सजा के तौर पर दरबान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। तभी एक हमलावर सामने से आता है और उन पर पिस्तौल तान देता है। वह अपनी जेब से बंदूक निकालता है और सुखबीर सिंह बादल पर तान देता है। इसके बाद सुखबीर सिंह बादल के बगल में खड़े सेवादारों में से एक आगे बढ़ता है और हमलावर को रोकता है।
स्वर्ण मंदिर परिसर में मचा हड़कंप
जब तक वह रोक पाता, तब तक फायरिंग हो जाती है लेकिन गनीमत यह रही कि यह मिसफायर हो गई और इसमें किसी को कुछ नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। दरबार साहिब के सामने हमलावर की फायरिंग से स्वर्ण मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल सुखबीर सिंह बादल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
कौन है सुखबीर बादल का हमलावर?
- हमलावर का नाम नारायण सिंह चौरा है
- खालिस्तान का समर्थक है नारायण सिंह
- आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़़ा
- चंडीगढ़ जेल ब्रेक कांड का भी आरोपी
- जेल ब्रेक में 2 साल की सजा हो चुकी है
- हथियारों की तस्करी में भी आया है नाम