धर्म ध्वजा मंच की ओर से अयोध्या मंे प्रभू श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर पठानकोट मंे भव्य शोभा यात्रा का आयोजन धर्म ध्वजा मंच की ओर से दीपक सलवान जी की अध्यक्षता में कृष्णा नाटक क्लब वा पूर्व विधायक अशोक शर्मा के सहयोग से किया गया।
अयोध्या में भगवान् श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में हर्षोउल्लास का माहौल बना हुआ है। पठानकोट में भी इस अवसर पर धर्म ध्वजा मंच की ओर से एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों की संख्या में लोग ध्वज हाथों में लेकर शामिल हुए और जय श्री राम के नारों से पठानकोट के बाजार गूंज उठे। शोभा यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की।
राम लीला ग्राउंड से प्रभू श्री राम जी के जयकारां से शुरू हुई शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न बाजारांे से गुजरी, यहां हजारांे की संख्या मंे श्रद्धालुआंे ने इसका स्वागत किया।
इस मौके पर उनके साथ विधायक अश्विनी शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्हांेने प्रभू श्री राम जी के उद्घोष के बीच थिरके भी।
इस मौके पर धर्म ध्वजा मंच के अध्यख दीपक सलवान ने कहा कि आज अयोध्या में भगवान् श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पठानकोट में भी एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के दिन देश को एक बड़ी सौगात मिली है और जल्द ही पठानकोट के लोग अयोध्या में श्री राम के दर्शन के लिए जाएंगे।
मौके पर उनके साथ समीर गुप्ता,रीतेश महाजन, अजय शर्मा, मनीष चौहान, गुरन्द्रि निश्चल, राजीव महाजन, अतुल नैयर, अशोक गुप्ता, अमित र्श्मा, राहुल भल्ला, गौरव महाजन,अरविंद गुप्ता, सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र मिंटू, संजीव महाजन, सुभाष मल्गुरिया, नीरज जस्वानी,विशल महाजन, अभिषेक डोगरा ,राजेश शर्मा,रामपाल विक्की, मनोज लोहिया , विशाल तरनाच , मीरा तरनाच,पवन लाडी ,खराती लाल छाबड़ा, परवीन कुमार, रोहित भूरा, भारत भूषण गुप्ता, हरीश कुमार, अनिल कौशल ,भरमनाथ ,पंडित राजीव शर्मा ,दीपक शर्मा ,सुभाष गुप्त, अनिल अनेजा,तथा राहुल वर्मा के अतिरिक्त हजारों की संख्या मं अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे।