थाईलैंड ने भारतीय पर्यटकों के लिए 15-दिवसीय वीजा-मुक्त नीति (Visa free Policy) लागू करने की योजना बनाई है. इससे वहां घूमने जाने वाले टूरिस्ट को वीजा नहीं लेना पड़ेगा.
दिवाली से ठीक पहले थाईलैंड ने भारतीय पर्यटकों को ख़ास तोहफा दिया है. दरअसल, भारत से थाईलैंड की यात्रा का प्लान बनाने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. खबर के मुताबिक, अब भारतीय पर्यटकों को थाईलैंड की यात्रा के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि थाइलैंड ने भारत और ताइवान से आने वाले पर्यटकों के लिए वीजा की अनिवार्यता खत्म करने का ऐलान किया है.
थाईलैंड के एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार बताया है कि थाईलैंड अगले महीने से मई 2024 तक भारत और ताइवान से आने वाले लोगों के लिए वीजा आवश्यकताओं में छूट देगा, ताकि सीजन में अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. गौरतलब है कि इससे पहले थाईलैंड ने सितंबर में चीनी टूरिस्ट्स के लिए भी वीजा की जरूरतों को खत्म कर दिया था. जिस वजह से जनवरी से 29 अक्टूबर तक थाईलैंड में 22 मिलियन टूरिस्ट्स आए, जिससे 25.67 अरब डॉलर की इनकम हुई.
30 दिनों के लिए मिलेगी छूट
रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में प्रवक्ता चाई वाचरोन्के के हवाले से बताया, ”भारत और ताइवान से आने वाले लोग 30 दिनों के लिए बिना वीजा के थाईलैंड में प्रवेश कर सकते हैं” उन्होंने कहा कि भारत थाइलैंड के चौथा सबसे बड़ा सोर्स मार्केट बनकर उभरा है. भारत से इस साल करीब 12 लाख पर्यटक थाइलैंड आए हैं. भारत से पहले थाइलैंड के लिए तीन सबसे बड़े पर्यटक स्रोत देश मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया है. थाईलैंड इस साल लगभग 28 मिलियन टूरिस्ट्स का लक्ष्य बना रहा है.
नुकसान की भरपाई करने का प्रयास
थाईलैंड के लिए यात्रा उद्योग सबसे अच्छा अल्पकालिक आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करता है. बैंक ऑफ थाईलैंड के आंकड़ों के अनुसार, पर्यटन सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 12% और नौकरियों में लगभग पांचवें हिस्से का योगदान देता है. उम्मीद की जा रही है पर्यटन के क्षेत्र में इस उछाल से उस नुकसान की भरपाई हो सकेगी, जो लगातार कमजोर बने हुए निर्यात से हुई है.
थाइलैंड में घूमने के लिए जगहें
भारतीयों के लिए थाइलैंड एक प्रमुख प्रमुख पर्यटन स्थल है. विशेषकर, युवाओं की यह पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां घूमनेस के लिए कई फेमस शहर हैं. आप बैंकॉक, फुकेट, पटाया, चियांग मे, फीफी आइलैंड, क्राबी, अयुत्थया, कोह ताओ व हूआ हीन जैसी शहरों में घूम सकते हैं. यह एक आइलैंड देश है तो जाहिर तौर पर आपका समुद्र और बीच से खूब राबता होगा.