नव गठित मंच के दीपक सलवान अध्यक्ष, सतीश महेन्द्रू चेयरमैन व एसके पुंज उप चेयरमैन नियुक्त, शीघ्र होगी अगामी कार्यकारिणी गठित
पठानकोट :- विश्व प्रसिद्ध श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में शहर में भव्य व एतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर आज विशेष रूप से धर्म ध्वजा मंच का गठन किया गया।
मौके पर उपस्थित शहर के गणमान्यों की मौजदुगी धर्म ध्वजा मंच का चेयरमैन व्यवसायी व समाज सेवक सतीश महेन्द्रू को बनाया गया, वहीं उप चेयरमैन एसके पुंज को नियुक्त किया गया। मौके पर सर्वसम्मति के साथ कार्यक्रम का बीड़ा उठाने वाले समाज सेवक दीपक सलवान को धर्म ध्वजा मंच का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
उनकी नियुक्ति पर उपस्थित समूह सदस्यांे ने उनका स्वागत हार पहना कर किया। नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक सलवान ने कहा कि उन्हं जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसकी पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ पालना करंेगे। वहीं नव नियुक्त चेयरमैन सतीश महेन्दू्र तथा उप चेयरमैन एसके पुंज ने कहा कि जिला पठानकोट का यह क्षेत्र शांति प्रिय व धार्मिकता प्रिय हैं। यहां पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमांे को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते हैं तथा अब विशेषकर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कबाड़ धर्मशाला में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम को लेकर सभी में अभी से ही काफी उत्साह और धार्मिकता का उत्सर्जन हो रहा है।
प्रधान दीपक सलवान ने बताया कि सर्वसम्मति के साथ तय किया गया है कि 19 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक कबाड़ धर्मशाला में सात दिवसीय गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, इस दौरान भगवान गणेश जी की सात फुट की प्रतिमा सभी के आकर्षण का केन्द्र होगी। उन्हांेने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्यक दिन पूजा अर्चना होगी ही, वहीं 25 सितम्बर को गणेश विजर्सन कार्यक्रम सभी जिला ही नहीं बल्कि पंजाब निवासियांे के लिए भी आकर्षण का केन्द्र होगी। उन्होंने बताया कि मुम्बई में लाल बादशाह की तरह ही कबाड़धर्म शाला में आयोजित होने वाला कार्यक्रम शहर निवासियों के लिए आकर्षण और आस्था का केन्द्र होगा।
इस मौके पर उनके साथ प्रवक्ता मंगत राम, इन्द्रजीत गुप्ता,गौरव महाजन, इन्द्रजीत गुप्ता, मंगतराम, गौरव महाजन, राजीव एसके टेंट, राजीव पुरी,अभिषेक डोगरा, प्रदीप भारद्वाज, सीएस लायलपुरी, विनोद शर्मा, शमशेर ठाकुर, रितेश महाजन, अजय शर्मा, सुशील गुप्ता, गुलशन कुमार, मनीष चौहान, संजीव अरोड़ा, गुरिन्द्र निश्छल, गौरव राजन गुप्ता, अशोक गुप्ता, विनय विग, एचवी अब्बी, सीएस लायलपुरी, मनोज अरोड़ा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।