2000 Rupee Note: भले ही दो हजार रुपये का नोट बदलने के लिए सितंबर तक समय दिया गया है, लेकिन इस खबर के आने के बाद बाजार में थोड़ी हलचल रही। बताया जा रहा है कि विशेषकर सराफा बाजार में ज्यादा हलचल देखने को मिली।
दो हजार के नोट चलने से बाहर होने की खबर से शुक्रवार देर रात 900 रुपये महंगा हुआ सोना
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया है. RBI के नोटिफिकेशन के बाद गुजरात मे सोना महंगा होने की बातों का ज्वैलर्स एसोसिएशन ने खंडन किया है. उनका कहना है कि सोना खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या और पूछ बढ़ी है. ज्यादातर लोग पूछते हैं कि 2000 रुपये के नोट से खरीदी खरीदी होगी या नहीं.
इधर, जैसे ही शुक्रवार को बाजार से दो हजार रुपये के नोट चलन से बाहर होने की खबर आई। सराफा बाजार में इसका प्रभाव देखने को मिला और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सटोरिए पूरी तरह से सक्रिय हो गए। इसका असर यह हुआ कि शुक्रवार शाम तक सोना जो 62 हजार रुपये प्रति दस ग्राम था,शुक्रवार रात नौ बजे तक वह 62900 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) हो गया। इसी प्रकार चांदी भी की कीमत भी 74 हजार रुपये प्रति किलो रही।
वास्तव में पिछले दो दिन में अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) मानदंडों के कठोर नियमों के कारण 2,000 रुपये के नोटों के बदले सोने की खरीद वास्तव में कम रही है। हालांकि सूत्रों ने कहा कि कुछ जौहरियों ने सोना खरीद पर 5-10 प्रतिशत प्रीमियम लेना शुरू कर दिया है जिससे पीली धातु का भाव 66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
देश में इस समय सोना लगभग 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
आखिर 2000 के नोटों की विदाई से खुश क्यों हैं ज्वैलर्स?
2000 रुपये के नोट के चलन से बाहर करने का असर गोल्ड मार्केट में देखने को मिलेगा। गोल्ड की कीमतें बढ़ेंगी क्योंकि जिनके पास 2000 रुपये के नोट ज्यादा हैं, वे गोल्ड की खरीदारी करने को तरजीह देंगे। ऐसा शुरू हो चुका है। जब डिमांड बढ़ेगी तो गोल्ड की कीमतों में उछाल आएगा। 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर रहेगा तो जूलरी वाले भी इसको लेने से मना नहीं करेंगे। फिर उनकी सेल भी तो बढ़ रही है। ऐसे में गोल्ड नई ऊंचाई पर जा सकता है।
कुछ ज्वैलर्स फिर कमाई की तैयारी में
2016 में हुई नोटबंदी के मामले में देश भर में कई ज्वैलर्स ने खूब चांदी कूटी थी। अब 2000 के नोट बंद होने की खबर के बाद ये लोग फिर से सक्रिय हो गए हैं। पता चला है कि कई ज्वैलर्स ने तो अपने पुराने ग्राहकों को फोन कर 2000 रुपए की करंसी को खपाने के लिए ऑफर देने शुरू कर दिए हैं।
कई बैंक मैनेजर भी फिर तैयारी में
पिछली बार नोटबंदी पार्ट एक के दौरान कई बैंकों के प्रबंधकों ने खूब माल कमाया था। बिना कतार में लगे, बिना पहचान पत्र के कई बैंकों के प्रबधकों ने खूब नोट जमा किए और उसके बदले में कमिशन लेकर कमाई भी की।