जालंधर चुनाव के खत्म होते ही पंजाब में महंगी हुई बिजली। आम जनता को इस खबर से बड़ा झटका लगा है प्रति यूनिट 3.49 रुपए थे, उसे बढ़ाकर अब 4.49 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है। जबकि बड़े घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 6.63 रुपए प्रति यूनिट को बढ़ाकर 6.96 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है।
जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद पंजाब में बिजली महंगी हो गई है। पंजाब राज्य बिजली नियामक कमीशन ने 2023- 24 के लिए नए बिजली दरों की घोषणा कर दी है। नई दरें 16 मई से लागू होंगी। जिसमें 2 किलो वॉट तक के कनेक्शन पर नई दूरों के अनुसार 0 से 100 यूनिट बिजली खपत पर दर 4.19 रुपए होगी। जबकि पहले ये 3.49 रुपये थी। 101 से 300 यूनिट तर्क बिजली खपत पर अब उपभोक्ताओं को 6.64 रुपये के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि 300 यूनिट फ्री बिजली स्कीम पर इन दरों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
2 किलो वॉट तक के कनेक्शन पर नई दरों के अनुसार 0 से 100 यूनिट बिजली खपत पर दर 4.19 रुपए होगी। जबकि पहले ये 3.49 रुपये थी। इस दर में 70 पैसे की वृद्धि की गई है। 101 से 300 यूनिट तक बिजली खपत पर अब उपभोक्ताओं को 6.64 रुपये के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। जबकि पहले ये 5.84 रुपये था। इस दर में 80 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। जबकि 300 यूनिट से ज्यादा की खपत में 45 पैसे की वृद्धि की गई है। पहले यह 7.30 रुपये थी।
बता दें कि दरबार साहिब (Golden Temple) और दुर्गियाना मंदिर को मिलने वाली बिजली दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। दरबार साहिब और दुर्गियाना मंदिर को 2000 यूनिट बिजली फ्री मिलती रहेगी। लेकिन 2000 यूनिट के बाद की दरों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पहले एक यूनिट के 6.11 रुपये वसूले जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 6.41 रुपये किया गया है।