पंजाब में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के करीब 5 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट हुआ। यह ब्लास्ट स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल के करीब रात 12.10 बजे हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। स्वर्ण मंदिर मैनेजमेंट ने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। रात को ही पुलिस ने वहां पहुंचकर धमाके वाली जगह को सील कर दिया। फोरेंसिक टीमें मौके से सैंपल ले रही हैं।
लंगर हॉल के पास की श्री गुरु रामदास सराय से एक लड़का-लड़की समेत 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके पास 8 बम बरामद हुए हैं। ये लड़का-लड़की सराय के 225 नंबर रूम में रुके हुए थे। इनसे एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है। दोनों गुरदासपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले शनिवार और सोमवार को धमाके हो चुके हैं। इनमें कम डेंसिटी वाले क्रूड बम का इस्तेमाल किया गया था।
अमृतसर में 6 औऱ 8 मई को भी धमाके हुए थे… स्वर्ण मंदिर के पास ही… बीती रात हुए धमाकों ने चिंता बढ़ा दी है. पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास देर रात एक और धमाका हुआ है…बीती रात अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास जोरदार ब्लास्ट से हड़कंप मच गया । ये ब्लास्ट रात बारह से साढ़े बारह बजे के बीच हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीमें फौरन मौके पर पहुंचीं…
पुलिस का दावा- केस सॉल्व, मकसद- शांति भंग करना था
डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि अमृतसर में कम तीव्रता वाले विस्फोट का मामला सुलझ गया है। 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनका मकसद सिर्फ शांति भग करना था।
गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल के पास हुआ ब्लास्ट
मिली जानकारी के अनुसार गोल्डन टेंपल के पास यह तीसरा ब्लास्ट स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल के करीब रात 12.10 बजे हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। स्वर्ण मंदिर मैनेजमेंट ने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। रात को ही पुलिस ने वहां पहुंचकर धमाके वाली जगह को सील कर दिया। फोरेंसिक टीमें मौके से सैंपल ले रही हैं।
पांच लोगों को गिरफ्तार कर चल रही पूछताछ
पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस धमाके के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन पांच में से दो लड़का-लड़की सराय के 225 नंबर रूम में रुके हुए थे। उनसे एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है। दोनों गुरदासपुर के रहने वाले हैं। धमाके के बाद गोल्डन टेंपल और उसके आस-पास की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
शनिवार और सोमवार को भी हुआ ब्लास्ट
मालूम हो कि इससे पहले शनिवार और सोमवार को भी गोल्डन टेंपल के पास धमाका हुआ था। इनमें कम डेंसिटी वाले क्रूड बम का इस्तेमाल किया गया था। बुधवार रात हुए धमाके के बाद पुलिस को घटनास्थल से एक चिट्ठी भी मिली है। इसे पुलिस अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि, इस चिट्ठी में क्या लिखा है और यह धमाके से जुड़ी है या नहीं, इसके बारे में पुलिस अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया।