अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत को पंजाब पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने उसे होशियारपुर से पकड़ा है। पंजाब पुलिस और काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में पपलप्रीत सिंह को पकड़ लिया गया है। कुछ दिन पहले ही होशियारपुर के एक डेरे में लगे सीसीटीवी कैमरों में अमृतपाल का साथी पपलप्रीत कैद हुआ था। तब से माना जा रहा था कि अब दोनों अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं।
पपलप्रीत की गिरफ्तारी को पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह गिल शाम 4 बजे पंजाब पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वह पपलप्रीत और अमृतपाल सिंह को विस्तार से जानकारी दे सकते हैं.
पपलप्रीत 18 मार्च को अमृतपाल के साथ ही फरार हुआ था। इसके बाद वह साए की तरह उसके साथ चल रहा था। पपलप्रीत और अमृतपाल फरारी के बाद हर बार साथ नजर आए। इनकी पटियाला, कुरुक्षेत्र और दिल्ली में एक साथ होने की CCTV फुटेज सामने आई थी। इसके अलावा दोनों की एनर्जी ड्रिंक पीते की भी सेल्फी वायरल हुई थी।
पपलप्रीत अमृतसर के मजीठा हल्के के गांव मरडी कलां का रहने वाला है। उसकी मां सरकारी टीचर थी और पिता खेतीबाड़ी से जुड़े हैं। वारिस पंजाब दे के साथ जुड़ने से पहले 2017 में पपलप्रीत ने खालिस्तान का समर्थन करने वाले सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी को जॉइन किया था। इसके अलावा वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार खालिस्तान मूवमेंट को आगे बढ़ाता था।
पंजाब में अकाली दल की सरकार के समय साल 2015 में सरबत खालसा बुलाया गया था। इसके ऑर्गनाइजर्स में एक पपलप्रीत भी था। जांच में पुलिस ने पपलप्रीत सिंह पर ISI के साथ संबंध होने के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया था। 12 नवंबर 2015 को अमृतसर के चाटीविंड थाने में दर्ज FIR में पपलप्रीत की भड़काऊ स्पीच भी दर्ज की गई थी।