आज गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के डेरा बाबा नानक में जोन नंबर 9 की सलारिया जन सेवा फाउंडेशन की ओर से डिप्टी डायरेक्टर्स की नियुक्ति की गई। इस मौके पर फाउंडेशन के सर्वे सर्वा श्री स्वर्ण सिंह सलारिया जी शामिल हुए। उनके साथ श्री रंजीत सिंह जी दामोदर डॉक्टर अनिल महाजन, जी लोकसभा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कुलविंदर कौर और दिनेश शर्मा सीईओ उपस्थित थे। सभी नवनियुक्त डिप्टी डायरेक्टर्स को संबोधित करते हुए श्री स्वर्ण सिंह सलारिया ने विस्तार से सलारिया जनसेवा फाउंडेशन के लक्ष्य और कार्यपद्धती बताई ।उन्होंने आह्वान किया कि वह गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के हर नौजवान लड़के और लड़की को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और उनको नशे से दूर रखना अपना परम धर्म मानते हैं। नशे की लानत से दूर करने के लिए उनको जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे। श्री स्वर्ण सिंह सलारिया ने कहा कि हम सब परिवारों का भी फर्ज है कि बच्चे को अपनी देखरेख में रखें और उनको पढ़ाई और खेलों की ओर प्रोत्साहित करें ।इसमें सलारिया जन सेवा फाउंडेशन बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है ।स्वर्ण सिंह सलारिया में कहा कि वह लोकसभा क्षेत्र के हर परिवार को अपना परिवार मानते हैं और विशेष तौर पर जो परिवार फाउंडेशन के साथ जुड़ते हैं उनको सेहत सुविधाएं अर्थात मुफ्त इलाज वाइट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पठानकोट में उपलब्ध होगा। नर्सिंग और एमबीबीएस करने के लिए फीस में भारी कटौती के साथ-साथ हर मेंबर को 10 लाख का बीमा और परिवार को कुल 15 लाख का बीमा भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर श्री कमल सिंह भी उपस्थित थे
नवनियुक्त डिप्टी डायरेक्टर मैं श्री बलवंत सिंह, श्री परमजीत सिंह, श्री विजय सोनी, श्री अमरीक सिंह श्री बीरा मसीह श्री साहब सिंह श्री सतनाम सिंह, श्री तरसेम सिंह श्री मंगल सिंह, श्री सेवा सिंह श्री बक्शीश सिंह श्री महेंद्र सिंह महंत जगतार सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह श्री श्याम सुंदर अवस्थी, श्री शरणजीत सिंह और एडवोकेट मनजिंदर सिंह हैं।
सभी नवनियुक्त डिप्टी डायरेक्टर्स को नियुक्ति पत्र सौंपे गए ।और इस इलाके के लिए सलारिया जन सेवा फाउंडेशन की ओर से एंबुलेंस भी दी गई जिसमें मरीज बिना कोई पैसा दिए वाइट मेडिकल कॉलेज पठानकोट में आ जा सकेंगे और वहां पर अपना इलाज निशुल्क अथवा बहुत कम पैसों से करवा सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में स्वामी प्रमोद जी ने अपने आशीर्वचन दिए और यह कामना की कि भगवान की कृपा से सलारिया जन सेवा फाउंडेशन अपने पवित्र लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होगी।