दिल्ली में बुधवार को शाम 4 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार की रात भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.
दिल्ली में बुधवार को शाम 4 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. दिल्ली में 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार की रात भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंदुकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार रात दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया था. भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए आए थे.
मंगलवार को आया था 6.6 तीव्रता का भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 133 किमी दूर दक्षिण पूर्व में हिंदू कुश क्षेत्र में था। भूकंप का केंद्र 156 किमी गहराई में था। भूकंप के झटके भारत के अलावा तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए।
भारत में दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे थे। अहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के अन्य झटकों की आशंका के चलते काफी लोग देर रात तक घरों के बाहर खुले में ही डटे रहे।
अफगानिस्तान में दो और पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत
भूकंप के कारण अफगानिस्तान में दो लोगों की मौत हुई है। अफगानिस्तान के आपदा राहत मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी ने कहा कि पूर्वी लघमान प्रांत में दो लोग मारे गए हैं। अधिकारियों और सहायताकर्मियों ने कहा कि बदख्शां और अन्य उत्तरी क्षेत्रों में बहुत तेज झटके महसूस किए गए।