तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा , संगरूर , सब डिविजन अजनाला , मोहाली मे वाईपीएस चौंक के साथ- साथ एयरपोरट रोड के इलाके मे 23 मार्च तक मोबाईल इंटरनैट बंद रहेगा.
पंजाब (Punjab) के कुछ जिलों मे आज मोबाईल इंटरनेट सेवा को 12 बजे के बाद बहाल कर दिया जाएगा, लेकिन तरनतारन (Tarn Taran) , फिरोजपुर (Firozpur) , मोगा (Moga) , संगरूर ( Sangrur) , सब डिविजन अजनाला , मोहाली मे वाईपीएस चौंक के साथ- साथ एयरपोरट रोड के इलाके मे 23 मार्च तक मोबाईल इंटरनैट बंद रहेगा. रकार के आदेश अनुसार 21 मार्च 2023 से 23 मार्च 2023 तक मोबाईल इंटरनैट की सेवाएं पंजाब के इन जिलो मे मोबाईल इंटरनैट सेवाएं बंद रहेंगी.
उल्लेखनीय है कि शनिवार यानी 18 मार्च को पंजाब पुलिस द्वारा राज्यभर में ‘वारिस पंजाब दे’ जत्थेबंदी के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया गया था। अफवाहों व माहौल को बिगडऩे से रोकने के लिए पंजाब पुलिस के आग्रह पर पंजाब सरकार द्वारा राज्यभर में मोबाइल इंटरनैट और ऐसी सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अब 23 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।