पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवा पर लगी पाबंदी बढ़ी, कल 12 बजे तक रहेगा बंद
पंजाब भर में आज मोबाइल इंटरनेट, एस.एम.एस और डोंगल सर्विस पर लगीं पाबंदी को बढ़ा दिया गया है। अब कल दोपहर 12 बजे तक फिर से बंद कर दी गई है। इससे पहले आज दोपहर 12 बजे तक उक्त सेवाओं को बंद किया गया था। दरअसल, वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब भर में इंटरनेट सेवा बंद की गई है तांकि राज्य का माहौल खराब न हो।
बता दें कि पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. गौरव यादव ने पिछले दिनों कहा था कि जो भी झूठी अफवाहें फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब पुलिस ने कहा कि जो भी झूठी अफवाहों में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।