द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक 321-डी की ओर से फूड फॉर हंगर प्रोजैक्ट के जिला चेयरमैन लायन गौरव राजन गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय एरिना गुलशन में सम्मान समारोह ‘प्राइड ऑफ पठानकोट’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला गवर्नर लायन दविन्द्र पाल अरोड़ा तथा विशेष तौर पर वीडीजी-1 इंजी.एस.पी सोंधी, रीजन चेयरमैन एपीएस बमराह, पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेन्द्रू, पीडीजी इंजी.एस.के पुंज एवं पीडीजी जी.एस सेठी, सेमिनार चेयरमैन एमजेएफ वी.एम गोयल उपस्थित हुए। जिन्होंने ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका अभिषेक डोगरा ने निभाई। जिन्होंने आए अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात जिला चेयरमैन गौरव राजन गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब डिस्ट्रिक 321-डी मानवता की सेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र योगदान दे रही है तथा फूड फॉर हंगर प्रोजैक्ट के तहत जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पठानकोट में मरीजों की सेवा हेतु डाक्टरों द्वारा भी विशेष योगदान दिया जा रहा है तथा लायंस क्लबों के साथ जुडक़र भी समाज सेवा के कार्यों में अपना सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा एवं उनके अच्छे कार्यों के लिए डाक्टरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य उक्त समारोह आयोजित किया गया है। इस अवसर पर जिला गवर्नर सहित सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों की ओर से डा.सुरेश कौल, डा.अनिल गर्ग, डा.मोहित महाजन, डा.रितेश जयसवाल, डा.मोहित मल्होत्रा, डा.जितेंद्र सलहोत्रा, डा.जपतेज सिंह, डा.सुभाष महाजन, डा.राकेश गुप्ता, डा.विजय कुमार, डा.साहिल महाजन, डा.अमित गुप्ता, डा.अमित महाजन, डा.उदय रसवान, डा.यश गुप्ता, डा.रजनीश धनंजय, डा.अरविंद कालरा, डा.अमन महाजन, डा.अश्वनी सामी, डा.सौरभ कंवर, डा,बी.एस कवर को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हृदय विशेषज्ञ डा.सुरेश कौल एवं अन्य डाक्टरों द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए तथा लायंस क्लब के जरूरतमंदों की सहायता हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर जिला गवर्नर दविन्द्र पाल अरोड़ा एवं विशेषातिथियों ने फूड फॉर हंगर के जिला चेयरमैन गौरव राजन गुप्ता व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की तथा कहा कि उनके समाज हित व अच्छे कार्यों में वह हमेशा उनका सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन अशोक गुप्ता, रीजन चेयरमैन एपीएस बमराह, चीफ कोर्डीनेटर एमजेएफ राजीव महाजन, प्रोजेक्ट चीफ एडवाइजर जनक सिंह, कोर्डीनेटर डा.मोहित महाजन, एडवाइजर विनय विग, फंक्शन कन्वीनर एचपी अब्बी आदि उपस्थित थे।