इस वक्त 12वीं की इंग्लिश की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें की PSEB का 12वीं इंग्लिश का पेपर स्थगित हो गया है। जानकारी अनुसार परीक्षा से डेढ़ घंटा पहले PSEB 12वीं का पेपर रद्द किया गया। बता दें की 12वीं कक्षा के Exam जारी हैं। वहीं जब परीक्षा केंद्र कंट्रोलर ने बैंको से प्रश्न पत्र लेने गए तो उन्हें प्रश्न पत्र ही नहीं मिले जिसके बाद बोर्ड ने बैंकों को ई मेल भेज दी है।
चर्चा ये भी है की पेपर कहीं लीक हुआ है लेकिन बोर्ड के अधिकारी फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। PSEB के परीक्षा कंट्रोलर जे.एस. मेहरोक ने कहा कि English का पेपर स्थगित कर दिया गया है। यह क्यों हुआ इस बारे बाकी जानकारी बाद में दी जाएगी