Indians from other countries can also apply for US visa : अमेरिका का वीजा पाना कई भारतीयों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो जाता है। एक यूएस वीजा के लिए 500 से ज्यादा दिनों का वेटिंग पीरियड रहता है। अब उसी परेशानी को समझते हुए भारत में अमेरिकी दूतावास की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है।
US Visa New Rule: Visa मिलने में देरी को कम करने के लिए अमेरिका ने हाल ही में नई पहल शुरू की है. जिसके मुताबिक, कोई भी भारतीय भारत के अलावा किसी भी देश से वीजा के लिए आवेदन कर सकता है. पहले अमेरिका का ट्रैवल या बिजनेस वीजा पाने के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ रहा था. अमेरिकी एंबेसी ने एक ट्वीट में बताया कि अगर आप थाईलैंड जा रहे हैं तो वहां से ही US वीजा के लिए अप्लाई कर दें और वहां के अमेरिकी दूतावास में अप्वाइंटमेंट लेकर वीजा प्राप्त कर लें. भारत में अमेरिकी दूतावास में फिलहाल B1/B2 वीजा इंटरव्यू का अपॉइंटमेंट मिलने में 500 दिन यानी करीब पौने दो साल का इंतजार करना पड़ रहा है.
800 दिनों तक है वेटिंग टाइम
दूतावास ने कहा, “जो भारतीय विदेश यात्रा कर रहे हैं, वे वहां के अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में जाकर वीजा अप्वाइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.” इस कदम का उद्देश्य बैकलॉग को कम करना है, भारत में कुछ केंद्रों पर यूएस वीजा के लिए प्रतीक्षा अवधि 800 दिनों तक है. अमेरिकी दूतावास ने आज कहा, “व्यवसाय या पर्यटक वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीय भारत के बाहर दूतावास या वाणिज्य दूतावास में नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे.”
होंगे स्पेशल इंटरव्यू
नई सुविधा की शुरुआत इसलिए की गई है ताकि वीजा के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े. इसके तहत पहली बार आवेदकों के लिए स्पेशल इंटरव्यू कराए जाएंगे.साथ ही स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
वीजा के इन नियमों में हुआ बदलाव
कहा गया है कि जो भारतीय विदेशी यात्रा कर रहे हैं, अब वे उस देश से ही अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यानी कि अगर आप किसी दूसरे देश गए हुए हैं तो वहां के अमेरिकी दूतावास में जा आप वीजा एप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।
कर्मचारियों को बढ़ाने पर दिया जोर
Indians from other countries can also apply for US visa : नई सुविधा शुरू करने के साथ ही कांसुलर स्टाफ बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। पहली बार आवेदकों के लिए विशेष इंटरव्यू भी आयोजित किए जाएंगे। कोविड महामारी के दौरान, अमेरिकी दूतावासों के बहुत सारे कर्मचारियों को जाने दिया गया था क्योंकि उस समय वीजा के लिए ज्यादा आवेदन नहीं किए जा रहे थे।
भारत उन बहुत कम देशों शामिल है जहां कोरोनो वायरस से संबंधित यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में बड़ी तेजी देखी गई है। अमेरिका ने घोषणा की है कि वह इस साल गर्मियों तक और कर्मचारियों की भर्ती करेगा।