सस्ती रेत और बजरी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल में, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को 16 खानों को लोगों को समर्पित किया, जिससे रेत की कीमत 5.50 रुपये प्रति घन फीट सुनिश्चित की गई।
जनता को सस्ती रेत और बजरी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने रविवार को राज्य के सात जिलों में 16 सार्वजनिक रेत खदानें (public sand mines) जनता को समर्पित कीं. सीएम मान ने लुधियाना में गोरसियां खान मोहम्मद में ऐसी ही एक सार्वजनिक रेत खदान का उद्घाटन किया. इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने रेत माफियाओं का सफाया करते अपना एक और चुनावी वादा पूरा किया है. मान ने कहा कि रेत पर माफियाओं का कब्जा मुक्त होने के बाद अब सार्वजनिक खनन स्थलों पर रेज महज 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फीट के हिसाब से बेची जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसी खदानों की संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी.
‘केवल हाथ से बालू उत्तखनन की दी जाएगी अनुमति’
सीएम ने कहा कि इन सार्वजनिक खनन स्थलों पर केवल हाथ से बालू उत्खनन की अनुमति दी जाएगी और बालू का यांत्रिक उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सार्वजनिक खनन स्थलों पर किसी भी खनन ठेकेदार को काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यहां से रेत केवल गैर-व्यावसायिक परियोजनाओं के निर्माण में उपयोग के लिए बेची जाएगी.
ऐप के माध्यम से सार्वजनिक खदानों तक लोगों की पहुंच होगी आसान
उन्होंने आगे कहा कि रेत की बिक्री की अनुमति केवल सूर्यास्त तक होगी और ऐसी जगहों पर इन सब की निगरानी के लिए हमेशा एक सरकारी अधिकारी मौजूद रहेगा. मान ने कहा कि रेत के सार्वजनिक खनन स्थलों की जानकारी लोगों को पहुंचाने के लिए एक मोबाइल ऐप शुरू किया गया है, इस पर आप बालू खरीदने के लिए ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे. मान ने कहा कि शनिवार तक 16 खानों को लोगों को समर्पित किया गया है और अगले महीने तक राज्य भर में ऐसी 50 और खदानें चालू हो जाएंगी.