पंजाब में बढ़ती ठंड व कोहरे को लेकर पंजाब सरकार ने छुट्टियों को लेकर फिर से बड़ा ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने स्कूल में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर ट्वीट भी शेयर किया है। शिक्षा मंत्री ने छुट्टियों में बढ़ावा करते हुए ऐलान किया है कि पंजाब के सभी स्कूल चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट उनमें 14 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है, ताकि छात्र महफूज रह सकें और उन्हें कंपकंपाती ठंड में घर से बाहर न निकलना पड़े. प्रदेश सरकार का यह फैसला सरकारी के साथ ही निजी स्कूलों पर भी लागू होगा. बता दें कि मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि पहली कक्षा से लेकर 7वीं कक्षा तक के बच्चों को 14 जनवरी तक छुट्टियां रहेगी। लेकिन सभी अध्यापकों व 8वीं से 12वीं तक बच्चों को 8 जनवरी सोमवार से स्कूल जाना होगा। 14 जनवरी तक सिर्फ पहली कक्षा से 7वीं कक्षा तक बच्चों की छुट्टियां बढ़ी हैं।
स्कूलों में 8वीं से 12वीं तक के छात्र और प्राथमिक/माध्यमिक विभागों के शिक्षक मौजूद रहेंगे. स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा