केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, पाकिस्तान से संबंध रखने वाले आतंकी नए साल के मौके पर पंजाब के पुलिस स्टेशन और सरकारी बिल्डिंगों को निशाना बना सकते हैं. आतंकियों की योजना आरपीजी से पुलिस स्टेशन पर हमला करने की है.
पंजाब में पाकिस्तान की नापाक साजिश एक बार फिर बेनकाब हुई है| दरअसल, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agency) ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले की सूचना दी है| जिसके बाद से पंजाब में हाई अलर्ट जारी हो गया है|
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि, पंजाब में नए साल पर पाकिस्तान (Pakistan) से संबंध रखने वाले आतंकियों का एक मॉड्यूल राज्य में हमलों की साजिश रच रहा है| आतंकियों द्वारा रेकी की जा चुकी है| आतंकी पंजाब में पुलिस थानों और सरकारी जगहों को अपना निशाना बनाने की फिराक में हैं| हमले के लिए वह राकेट लांचर (RPG) का इस्तेमाल कर सकते हैं|
फिलहाल, खुफिया एजेंसियों द्वारा आगाह किए जाने पर पंजाब पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने सक्रियता बढ़ा दी है| सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है| हमले को लेकर हर एंगल से पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भी पूरी मुस्तैदी रखी गई है|
खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी टेरर ग्रुप द्वारा पंजाब के पुलिस थानों, सरकारी इमारतों को निशाना बनाया जा सकता है। सूत्रों अनुसार एक पुलिस स्टेशन की रेकी भी की जा चुकी है। वहीं इस पूरे मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को अलर्ट कर दिया है।
बता दें कि मंगलवार को आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा के एक सब-मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से लोडड आर.पी.जी. बरामद किए गए थे।