नए साल के जश्न के लिए पंजाब पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है। पुलिस ने लोगों से जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाने की अपील की है। जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार उल्लंघन करने वाले लोगों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
New Year Party Guidelines: जश्न में हम कई बार हुड़दंगी बन जाते हैं और कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि जिससे समस्याएं खड़ी हो जाती हैं| खैर अब जब नया साल आ रहा है तो इस मौके के लिए अभी से सारे लोग जश्न के मूड में हैं| लेकिन ध्यान रहे कि अगर आपने नए साल के जश्न पर हुड़दंग मचाया या कुछ और गलत हरकतें कीं तो फिर आपकी खातिरदारी अच्छे तरीके से की जाएगी|
दरअसल, पंजाब में New Year Party पर गाइडलाइंस जारी की गई हैं| Punjab Police ने गाइडलाइंस के तहत पहले ही चेतावनी दे दी है| पंजाब पुलिस ने अपील की है कि, नए साल का जश्न जिम्मेदारी से मनाएं| जिम्मेदार बनें और अगर नहीं बनेंगे तो ध्यान रहे कि पंजाब पुलिस पंजाब के कोने-कोने में आपके लिए मौजूद है।
Punjab Police की गाइडलाइंस
लॉ एंड ऑर्डर
पंजाब पुलिस के मुताबिक, अगर कोई लॉ एंड ऑर्डर को डिस्टर्ब करता है तो पंजाब पुलिस उसे फ्री मसाज या दो दिन और एक रात थाने में रुकने की सुविधा मुहैया कराएगी|
ड्रिंक एंड ड्राइव
पंजाब पुलिस के मुताबिक, अगर कोई ड्रिंक एंड ड्राइव करता हुआ पकड़ा जाता है तो पंजाब पुलिस उसके दो दिन और दो रात थाने में रुकने की व्यवस्था करेगी|
रैश ड्राइविंग
पंजाब पुलिस के मुताबिक, अगर कोई उटपटांग तरीके से ड्राइविंग करता हुआ पाया जाता है तो पंजाब पुलिस थाने में उसका गर्मजोशी से स्वागत करेगी|
ईव टीज़िंग
पंजाब पुलिस के मुताबिक, अगर कोई लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करता हुआ पाया गया तो भी उसकी बड़ी शामत आएगी|
112 पर हमें आमंत्रित करें
पंजाब पुलिस का कहना है कि, अगर कोई भी आपके शांतिपूर्ण जश्न में खलन डालने की कोशिश करता है तो आप पंजाब पुलिस को 112 या 181 पर आमंत्रित कर सकते हैं| इसके बाद का मैटर पंजाब पुलिस संभाल लेगी|