कांग्रेस आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सक्खू को हिमाचल का नया मुख्यमंत्री बनाया है. कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की. उसके बाद खड़गे ने गांधी परिवार से बात कर सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी. इस बीच अगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मान गईं तो विक्रमादित्य और मुकेश अग्निहोत्री को उपमुखमंत्री बनाया जा सकता है.
कांग्रेस के बहुमत में आने के बाद अब हिमाचल सरकार में नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह लगभग तय हो गया है। तमाम अटकलों के बीच नादौन से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम फाइनल हो गया है, सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है। शिमला में विधायक दल की बैठक चल रही है, जिसमें दो उपमुख्यमंत्रियों और कैबिनेट के चेहरों पर मंथन हो रहा है।
बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में सुक्खू के रूप में हिमाचल के नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो जाएगी। बहरहाल, निचले हिमाचल के लिए यह बड़ी खुशखबरी होगी कि अरसे बाद हिमाचल को हमीरपुर से मुख्यमंत्री मिलेगा, क्योंकि शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल के बाद नादौन से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सुक्खू मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि सरकार को सबसे ज्यादा सीटें देने वाले कांगड़ा जिला को इस बाद का मलाल रहेगा कि उन्हें जिला से मुख्यमंत्री नहीं मिला, लेकिन अब देखना यह होगा कि कांगड़ा से कितने चेेहरे कैबिनेट में स्थान पाते हैं।
थोड़ी देर में हिमाचल को मिलेगा नया सीएम
हिमाचल में कुछ ही देर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस पार्टी की तरफ से आई है. सीएम पद की रेस में सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे आगे बताए जा रहे हैं. वो 5वीं बार विधायकी जीते हैं. वो कांग्रेस कैंपेन कमेटी के प्रमुख भी हैं
विक्रमादित्य-मुकेश हो सकते हैें डिप्टी-सीएम: अगर प्रतिभा सिंह मान गईं तो विक्रमादित्य और मुकेश अग्निहोत्री को उपमुखमंत्री बनाया जा सकता है.
नेताओं की मनाने की कवायद जारी: कांग्रेस अध्यक्ष खड़के इस वक्त गुलबर्गा के दौरे पर हैं. उन्होंने फोन पर हुई चर्चा में सुक्खू के नाम पर मुहर लगाई. पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित अन्य नेताओं को मानने की कवायद चल रही है.
प्रतिभा सिंह के समर्थकों का जबरदस्त हंगामा
सीएम के लिए सुक्खू के नाम पर मोहर लगते ही प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा किया।हिमाचल विधानसभा के प्रवेश द्वार पर प्रतिभा सिंह के समर्थक धरने पर बैठ गए हैं. समर्थक ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के लगा रहे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के आते ही नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंच गए.