पासपोर्ट में अगर आपका नाम सिर्फ एक शब्द में लिखा है तो आपको संयुक्त अरब अमीरात में एंट्री नहीं मिलेगी.
यदि आप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) घूमने या फिर किसी अन्य काम से जाने वाले हैं, तो जरा पहले पासपोर्ट पर अपना नाम चेक कर लें. यदि पासपोर्ट पर आपका सिंगल नाम है और उसमें कोई सरनेम नहीं है, तो फिर आपको इस देश की यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी. 21 नवंबर से प्रभावी हुए नए नियमों के अनुसार, सभी भारतीयों के लिए उनके पासपोर्ट पर पहला नाम और सरनेम होना जरूरी है. इस नियम को लेकर UAE सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर के अनुसार पासपोर्ट पर एक नाम वाले यात्रियों को UAE में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
IndiGo ने सभी ट्रैवल एजेंट्स को बताया
UAE सरकार के इस सर्कुलर के बारे में IndiGo ने सभी ट्रैवल एजेंट्स को सूचित किया है और कहा है कि UAE सरकार द्वारा जारी किए गए नए निर्देशों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति चाहे वो टूरिस्ट हो या विजिट पर जाना चाहता हो या फिर किसी अन्य काम से UAE जा रहा हो और उसके पासपोर्ट पर सिंगल नाम हो तो उसे देश में Entry नहीं दी जाएगी. यह नियम 21 नवंबर से ही लागू कर दिया गया है.
नए नियम में इन लोगों को दी गई है छूट
हालांकि यदि कोई आवासीय या फिर रोजगार वीजा पर UAE की यात्रा पर जा रहा हो तो ऐसे यात्रियों को इस नए नियम से छूट दी गई है. ऐसे यात्रियों पर UAE सरकार का नया नियम लागू नहीं होगा. यानी भले ही आपके पासपोर्ट पर सिंगल नाम हो, लेकिन आप वर्क वीजा पर UAE जा रहे हों तो आपको Entry दे दी जाएगी.
स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को क्या दी सलाह
एयरलाइन ने कहा है कि इस नियम के बारे में यदि आप और डिटेल जानना चाहते हैं तो goindigo.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने भी अपने यात्रियों को यह सलाह दी है कि यदि पासपोर्ट पर उनके नाम में सरनेम लगा हो, तभी वे UAE की यात्रा के लिए प्लान करें