जालंधर में डीसीपी सिक्योरिटी नरेश डोगरा पर हत्या के प्रयास व जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है।
जालंधर में डीसीपी सिक्योरिटी नरेश डोगरा पर हत्या के प्रयास व जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है। डोगरा एक कार्यालय में विधायक रमन अरोड़ा से भिड़ गए थे। मामला डीसीपी के भांजे के प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है। विधायक अरोड़ा दूसरे पक्ष की तरफ से आए थे। देर रात दोनों पक्षों में बहस हुई थी।
यह है पूरा मामला
शास्त्री चौक में दो दुकानदारों का आपसी विवाद था। दुकान के बाहर अतिक्रमण को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए थे। एक दुकानदार की शिकायत पर थाना बारादरी की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची थी। इसी बीच डोगरा वहां पहुंच गए। डोगरा दोनों पक्षों में समझौता करवाने का निर्देश देकर मौके से निकल गए। इसके बाद एक दुकानदार ने रमन अरोड़ा से संपर्क साधा और धक्केशाही का आरोप लगाते हुए उनको मौके पर बुला लिया।
पंजाब के जालंधर जिले के DCP कानून व्यवस्था नरेश डोगरा के खिलाफ 10 दिन में दूसरा केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ शास्त्री मार्केट में दुकान के झगड़े में कार्रवाई के तहत IPC की धारा 307 हत्या के प्रयास और जाति सूचक शब्द बोलने पर SC/ST एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
डोगरा पर मारपीट करने, विधायक से धक्का मुक्की करने और मारने के प्रयास का आरोप है। जालंधर पुलिस ने बुधवार रात को जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के दखल देने पर दर्ज किया। मामला दर्ज होते वक्त विधायक रमन अरोड़ा के साथ वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल भी थे।
शास्त्री मार्केट में कारोबारी से मारपीट और विधायक के साथ धक्का-मुक्की का आरोप
शास्त्री मार्केट में झगड़ा सामान रखने को लेकर शुरू हुआ था, जिसने मारपीट का रूप ले लिया। मारपीट में तीन लोग घायल हुए। जिन दो दुकानदारों के बीच झगड़ा हुआ, उनमें से एक का पक्ष विधायक रमन अरोड़ा ले रहे थे, जबकि दूसरे दुकानदार को DCP नरेश डोगरा अपना भांजा बता रहे थे। दोनों का विवाद खत्म करने के लिए सेंट्रल टाउन में ही एक कार्यालय में विधायक के समर्थक और DCP डोगरा व उनके समर्थक इकट्ठा हुए थे।
जिसके बाद DCP डोगरा की विधायक रमन अरोड़ा के साथ फ़ोन पर बहसबाजी भी शुरू हो गयी। DCP नरेश डोगरा को यह बोलते हुए सुना गया कि वह अपने भांजे के साथ धक्का नहीं होने देंगे।मारपीट में विधायक समर्थक राहुल, सन्नी और उमेश घायल हुए। इन्हें तुरंत प्रभाव से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में भी विधायक के समर्थकों ने हंगामा किया। तोड़फोड़ की। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जो भी गलत होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। DCP के साथ फोन पर हुई बहस के बारे में कहा कि उनके पास रिकॉर्डिंग है, जिसे वह पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू को देंगे और DCP के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहेंगे।
बहुत देर कशमकश के बाद दर्ज किया मामला
वहीं DCP के खिलाफ केस दर्ज करने में भी काफी कशमकश हुई, लेकिन CP गुरशरण सिंह के आदेश पर नरेश डोगरा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए थाने में DCP इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा पहुंचे। जिन लोगों के साथ मारपीट हुई, उनके बयानों के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया है।
DCP जसकिरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि अभी तक जो लोग मारपीट में घायल हुए हैं, अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट नहीं मिली है। फिलहाल मामला घायलों के बयानों के आधार पर दर्ज किया गया है। केस में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी सिर्फ पर्चा दर्ज किया गया है।
मौके पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ली जा रही है। मामले की अभी गहनता से जांच की जाएगी। इसके बाद ही अगली बनती कार्रवाई होगी। इस अवसर पर DCP के साथ सेंट्रल के विधायक रमन अरोडा भी थाने में मौजूद थे।