जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मंगलवार की रात में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एक छात्र के आत्महत्या करने के बाद मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ और रात एक बजे के करीब छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कपूरथला पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर स्थिति को काबू पाया। खुद कपूरथला के एसएसपी नवनीत बैंस रात भर यूनिवर्सिटी में डटे रहे। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो कांड विवाद अभी थमा भी नहीं कि जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हंगामा हो गया। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। केरल के रहने वाले छात्र इजिन एस दिलीप कुमार पुत्र दिलीप कुमार के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला।
पुलिस ने यूनिवर्सिटी में हंगामा कर रहे छात्रों को तीतर-बितर करने के लिए देर रात लाठियां भी भांजी। पुलिस पहले काफी देर मनाती रही। लेकिन जब छात्र ज्यादा ही हंगामा करने पर उतर आए को उन्हें हटाने के लिए पुलिस वे हल्का बल प्रयोग किया। इसमें कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं।
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल से निकलकर रात भर हंगामा मचाया। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि जिस स्टूडेंट की मौत हुई है, वह बच सकता था, लेकिन यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस ही देर से पहुंची। साथ ही छात्र यह भी मांग कर रहे थे कि मृतक के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है, उसे सार्वजनिक किया जाए। स्टूडेंट्स वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। पुलिस रातभर माहौल को शांत करने की कोशिशों में जुटी रही
पंजाब के फगवाड़ा स्थित प्रतिष्ठित प्राइवेट यूनिवर्सिटी में केरल के छात्र की आत्महत्या पर देर रात तक हॉस्टल के बाहर विरोध-प्रदर्शन होता रहा. पिछले दस दिनों में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है. इससे पहले हरियाणा की इसी निजी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने रेलवे ट्रैक पर अपना सिर रखकर आत्महत्या कर ली थी. अगर 2017 से 2019 के बीच यानी कोरोना महामारी से पहले की बात करें तो इस निजी यूनिवर्सिटी के एक दर्जन छात्रों ने आत्महत्या की है. मीडिया रिपोर्ट्स में यही कहा गया कि ये सभी छात्र मानसिक तनाव में थे.
10 दिन में दूसरा सुसाइड
दस दिन पहले हरियाणा की जिस छात्रा ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की थी, वह लंबे समय से मानसिक तौर पर परेशान थी. वहीं, मंगलवार को केरल के बिजनेस मैनेजमेंट के जिस छात्र ने आत्महत्या की, उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कहा गया कि वह निजी कारणों से आत्महत्या कर रहा है. पुलिस अब उन निजी कारणों को जानने में जुटी हुई है. शव को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक छात्र ईजिन एस दिलीप केरल का रहने वाला था. जब छात्रों को अपने साथी छात्र की आत्महत्या के बारे में पता चला तो वे आक्रामक हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि हॉस्टल में एंबुलेंस देरी से पहुंची. छात्र इस बात पर अड़े थे कि उन्हें हत्या के कारणों से अवगत कराया जाए.
यूनिवर्सिटी ने जारी किया बयान
वहीं, यूनिवर्सिटी ने इस घटना पर शोक जताया है. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने छात्र की आत्महत्या पर बयान जारी कर कहा कि शुरुआती जांच और सुसाइड नोट से पता चलता है कि मृतक छात्र ने व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की है. विश्वविद्यालय मामले में आगे की जांच के लिए अधिकारियों को पूर्ण समर्थन प्रदान कर रहा है.