चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हास्टल में वीडियो बनाए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में एक और युवक की एंट्री हुई है।
पंजाब के चंडीगढ़ की यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो लीक ( mms goest viral ) होने के मामले में मंगलवार को बड़ा खुलासा ( big disclosure in mms leak case ) हुआ है। अब इस मामले में एक चौथे आरोपी की एंट्री हो गई है। उसका नाम मोहित बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्र के मोबाइल से कुछ व्हाट्सएप चैट बरामद की है। इसमें मोहित नाम का शख्स बार-बार छात्र से वीडियो और फोटो डिलीट करने को कह रहा है। युवक मोहित यूनिवर्सिटी की ही मेस में काम करता है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में अब तक छात्रा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस द्वारा बनाई गई एसआइटी ने मोहित को हिरासत में लिया। यह युवक छात्रा को ब्लैकमेल करता था।
सूत्रों के मुताबिक, युवक से 33 वीडियो मिली हैं। हालांकि, पुलिस ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। इस मामले में गठित एसआइटी को एडीजीपी गुरप्रीत दियो लीड कर रही हैं।
उधर, बताया जा रहा है कि इस मामले में गर्ल्स स्टूडेंट को मोबाइल नंबरों पर अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे मैसेज भी आ रहे हैं। मैसेज भेजने वाली युवती ने चैट में लिखा है, ‘उसको जेल से निकलवाओ मेरी फ्रेंड को दो दिन में, वरना वेट एंड वाच। तुम्हारा वीडियो भी है मेरे पास।” इस पर छात्रा ने कहा कि कौन-सी वीडियो वायरल करने की बात कर रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्रा ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड सनी ने उससे ये सबकुछ ब्लैकमेल के नाम पर करवाया था, क्योंकि उसने सबसे पहले खुद के अश्लील वीडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेजे थे, जिसके बाद उसने इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी छात्रा को धमकी दी कि अगर तुम अपनी हॉस्टल में पढ़ने वाली दूसरी लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाकर नहीं भेजोगी, तो मैं तुम्हारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। आरोपी छात्रा के मुताबिक, इस तरह से उसके बॉयफ्रेंड ने उसके ऊपर दूसरी लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने का दबाव डाला था। अब तक की पूछताछ में आरोपी छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के दबाव में यह सबकुछ करवाने का आरोप लगाया है। हालांकि, अन्य आरोपियों से पुलिस ने मामले के संदर्भ में क्या कुछ पूछताछ की है। अभी तक यह सार्वजनिक नहीं हो पाया है।
बता दें कि पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल से अब तक 12 वीडियोज रिकवर किए हैं। पुलिस के मुताबिक, ये सिर्फ आरोपी छात्रा के हीं हैं, उसमें किसी दूसरी छात्राओं के वीडियो नहीं हैं। आरोपी छात्रा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे उसके बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया है। इसके अलावा पुलिस आरोपी छात्रा के पास मोहित, जो कि उसके बॉयफ्रेंड का दोस्त है, उसके साथ भी चैट करती थी। चैट में आरोपी छात्रा मोहित से कह रही है कि आज तो तुमने मुझे मरवा ही दिया था, क्योंकि मुझे किसी ने वीडियो बनाते हुए देख लिया था
कौन है सन्नी मेहता: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले (Chandigarh University Video row) में सन्नी मेहता उस लड़की का कथित बॉयफ्रेंड है जिसको पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सन्नी शिमला जिले के रोहड़ू का रहने वाला है. आरोपी ने बीए तक की पढ़ाई शिमला के संजौली कॉलेज से की है. 23 साल का सन्नी फिलहाल रोहड़ू में एक बिस्कुट और केक बनाने वाली फैक्टरी में अपने भाई के साथ काम करता है.
कौन है रंकज वर्मा: इस मामले में (Chandigarh University Viral Video) पंजाब पुलिस ने 31 साल के रंकज वर्मा को भी हिरासत में लिया है. रंकज शिमला के ठियोग का रहने वाला है. जो ठियोग की एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने जिस छात्रा को गिरफ्तार किया है, उसका रंकज के साथ भी (Accused in Chandigarh university video case) कनेक्शन है.