हिन्दु कोआप्रेटिव बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का चुनाव सम्पन्न, चुने गए 6 डायरेक्टर
पठानकोट शहर हिंदू कोआप्रेटिव बैंक के डायरेक्टरों का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी गौतम धारोवाली की देखरेख में सुबह डायरेक्टर चुनाव हेतु नामिनेशन फार्म दाखिल किए गए। इस दौरान 9 जोन में से केवल 6 के डायरेक्टर हेतु आवेदन प्राप्त हुए। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी ने सभी 6 आवेदनकर्ताओं को डायरेक्टर नियुक्त करते हुए उनका हार पहनाकर स्वगत किया। इस दौरान सतीश महेन्द्रू को जोन नम्बर-1, विनोद महाजन सर्राफ जोन-6, संतोष सिंह बावा जोन-4, ललित भाटिया जोन नं-7, अशोक कुमार जोन-9 तथा अश्वनी कुमार को जोन-3 से डायरेक्टर नियुक्त किया गया। बता दें कि जोन-2 से एस.सी रिर्जव, जोन-5 से महिला रिजर्व एवं जोन-8 से महिला रिजर्व के लिए कोई आवेदन ही प्राप्त नहीं हुआ। जिसके चलते 9 की जगह केवल 6 ही डायरेक्टर बनाए गए हैं।
इस अवसर पर नवनियुक्त डायरेक्टर सतीश महेन्द्रू, विनोद सर्राफ तथा एस.एस बावा ने कहा कि हिंदू कोआप्रेटिव बैंक पठानकोट शहर की शान और व्यापार की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों के सहयोग और बैंक के कर्मचारियों की देखरेख में बैंक को फिर से पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की जाएगी ताकि बैंक को पहले जैसी स्थिति में वापिस लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम बैंंक में लेन-देन की प्रक्रिया को शुरू करना है। जिसके बाद ही बैंक की स्थिति ठीक हो पाएगी।