जीप खाई में गिरने से गुरदासपुर के तीन लोगों सहित पांच की मृत्यु
चंबा-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर बोलेरो वाहन के गहरी खाई में जा गिरने से इसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिला के वासी शामिल हैं। वाहन में कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना में घायल दो लोगों को उपचार के लिए तीसा अस्पताल लाया जा रहा है। जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद एडमिट कर लिया गया है। घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। रविवार शाम करीब चार बजे पांगी से चंबा की ओर आ रही बोलेरो के चालक ने सतरूंडी के पास धुंध में अचानक नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप वाहन सडक़ से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसके बाद मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही तीसा पुलिस थाना से एक टीम मौके को रवाना हो गई। वहीं, पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को उठाकर उपचार के लिए तीसा अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने खाई से दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को रिकवर कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान राकेश कुमार पुत्र मुसदी वासी गांव घुलेई तहसील चुराह, अमरजीत पुत्र बच्चन सिंह वासी हाउस नं 19/2018 सेक्टर गली गुरदासपुर, मनोहर पुत्र चमन वासी हाउस नं 19/2018 सेक्टर गली गुरदासपुर, राजीव शर्मा पुत्र ओमप्रकाश वासी हाउस नं 578/8 बैक साइड सेक्टर गली गुरदासपुर व हेम सिंह पुत्र प्रताप सिंह वासी गांव बरौर के तौर पर की गई है। घायलों में चुनी लाल पुत्र चरण दास वासी गांव शुकरेठी तहसील चुराह और देस राज पुत्र मुसदी राम वासी गांव तरेला तहसील चुराह शामिल हैं। उधर, एसडीपीओ सलूणी आईपीएस मंयक चौधरी ने साच पास मार्ग पर वाहन के खाई में गिरने से पांच लोगों के मारे जाने और दो के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार चंबा तीसा वाया साच पास-किलाड़ मार्ग पर एक महीना पहले टाटा सूमो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोग घायल हुए थे। वाहन दुर्घटना के बाद क्लेम सेटलमेंट के लिए यह सभी बोलेरो में सवार होकर रविवार को तीसा से बगोटू के लिए रवाना हुए थे।
बताया जा रहा है कि वापसी के समय सतरुंडी के पास धुंध के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे गाड़ी खाई में लुढ़क गई। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को खाई से निकालकर एंबुलेंस के जरिये तीसा अस्पताल पहुंचाया। तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। उधर, डीएसपी सलूणी ने दुर्घटना में पांच लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।