लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321-डी के वर्ष 2022-23 के नवनियुक्त रीजन चेयरमैन लायन ए.पी.एस बुमराह की ओर से अपनी नवगठित टीम में रीजन सचिव समीर गुप्ता, कैशियर डा.मोहित महाजन, पीआरओ दीपक सलवान के अलावा क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ माता आशापूर्णी मंदिर में नतमस्तक होकर अपने कार्यकाल की शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्य रूप से जिला गवर्नर दविन्द्र पाल अरोड़ा तथा विशेष तौर पर वीडीजी-1 एस.पी सोंधी, पीडीजी सतीश महेन्द्रू, पीडीजी विनोद महाजन, पीडीजी एस.के पुंज, पीडीजी सुदीप गर्ग, फूड फॉर हंगर प्रोजैक्ट के जिला चेयरमैन गौरव राजन गुप्ता ने शिरकत की। जिन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण आशा है कि नवनियुक्त रीजन चेयरमैन ए.पी.एस बुमराह के नेतृत्व में रीजन की टीम सामाजिक प्रोजेक्टों को आगे बढ़ाएगी तथा इन कार्यों में रीजन के अधीन आती सभी क्लबों के सदस्य उनका पूरा सहयोग देने हेतु तत्पर रहेंगे। मंदिर कमेटी के सदस्यों की ओर से रीजन चेयरमैन ए.पी.एस बुमराह एवं उनकी टीम व अतिथियों को माता की चुनरी भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन ए.पी.एस बुमराह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे तथा समस्त टीम को साथ लेकर समाज के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता हेतु कार्य करेंगे। जिसके लिए आज मंदिर में नतमस्तक होकर परमात्मा से प्रार्थना की गई है कि उनके सामाजिक कार्य करने के इस नेक उद्देश्य को पूरा करने हेतु अपना आशीर्वाद बनाए रखें। इस अवसर पर चीफ एडवाइजर लायन अशोक गुप्ता, चीफ एडवाइजर एमजेएफ राजीव महाजन, उप रीजन चेयरमैन नीरज जतवानी, जोन चेयरमैन राजीव खोसला, रितेश महाजन, विनय विग, सुदर्शन वर्मा, रणवीर वालिया, डा.राकेश गुप्ता, सुरेश महाजन, संदीप महाजन, सौरव गुप्ता, संजीव गुप्ता, विजय पासी, एस.एस राणा, एच.पी अब्बी, मनोज लोहिया, मुनीष चौहान, पंकज अरोड़ा, अभिषेक डोगरा, एस.पी गुप्ता, डा.यश गुप्ता, मनु शर्मा, अरविंद बंटा, जी.एस राठौर, संजीव महाजन, डा.तरसेम, डा.एम.एल अत्री, विशाल गुप्ता, अतुल नैयर, करण कुंद्रा सहित 150 सदस्य उपस्थित थे।