पुलिस ने अनुसार जिस समय हादसा हुआ, उस समय कुछ बच्चे पेड़ के नीचे खाना खा रहे थे। इस दौरान पीपल का पेड़ उनके ऊपर गिर गया।
चंडीगढ़ में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस ने अनुसार जिस समय हादसा हुआ, उस समय कुछ बच्चे पेड़ के नीचे खाना खा रहे थे। इस दौरान पीपल का पेड़ उनके ऊपर गिर गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, एक बच्चे को गंभीर अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया है। दस बच्चों को सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सेक्टर नौ स्थित सबसे प्रसिद्ध कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में पेड़ गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है। मृतक बच्ची की पहचान सेक्टर 43 की हिराक्षी के तौर पर हुई है। वहीं चार बच्चियों को सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि 4 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में लंच टाइम था और कई बच्चियां इस बड़े पेड़ के पास खेल रहे थी। तभी अचानक पेड़ बच्चियों के ऊपर गिर गया। घायल बच्चियों को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं। गेट पर अभिभवाक हंगामा कर रहे हैं। बता दें कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से दोबारा स्कूल शुरू हुए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 बच्चियों की हालत गंभीर है, जिनका जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है। वहीं स्कूल में राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।