अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। क्रम के हिसाब से मान 25वें और नेता के तौर पर 17वें मुख्यमंत्री हैं।
भगवंत मान ने नवांशहर के खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। समारोह स्थल पर लोग केसरिया पगड़ी और महिलाएं केसरिया दुपट्टे में नजर आ रही हैं। समारोह स्थल पर अरविंद केजरीवाल सहित अनेक आप के नेता भी पहुंचे।
राज्Xzwj;यपाल बनवारीलाल पुरोहित समारोह के लिए पहुंचे। समारोह में पंजाबी व सूफी गायक गुरदास मान भी पहुंचे। भगवंत मान ने अकेले ही शपथ ली। उनके मंत्री 19 मार्च को शपथ लेंगे। मंच पर शहीदे आजम भगत सिंह और डा. भीमराव अंबेडरकर की फोटो लगी हुई है।
जिन्होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया, सबको धन्यवाद : मान
शपथ ग्रहण के बाद पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सूबे के सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वोट दिया और जिन लोगों ने नहीं दिया, उन सभी को धन्यवाद.
पंजाब चुनाव में AAP ने दर्ज की 92 सीटों पर जीत
पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election) में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की और दो-तिहाई बहुमत हासिल किया. चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब की 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस 18 सीट ही जीत पाई. शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने तीन और भाजपा ने दो सीट पर जीत हासिल की, वहीं एक सीट बसपा और एक सीट निर्दलीय ने भी जीती.
भगवंत मान ने कॉमेडियन ने रूप में शुरू किया था करियर
भगवंत मान (Bhagwant Mann) के करियर की शुरुआत एक कॉमेडियन के रूप में हुई थी और उन्होंने साल 2008 में कपिल शर्मा के साथ टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में हिस्सा लिया था. इस शो से भगवंत मान को काफी लोकप्रियता मिली. कॉमेडी के साथ-साथ भगवंत को एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी और वो फिल्मों में आ गए. उन्होंने फिल्म ‘कचहरी’ से अपने करियर की शुरुआत की और 12 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.