पंजाब विधान सभा चुनाव के रुझानों (Punjab Assembly Election Trends) में आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी बढ़त मिल गई है. इससे दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गदगद हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी का समर्थन करने के लिए पंजाब (Punjab) की जनता को बधाई दी है.
Punjab Assembly Election 2022 Result: सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप के सीएम चेहरे भगवंत मान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.’
कैप्टन को आप उम्मीदवार ने हराया
जान लें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद अपनी पार्टी बनाने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब चुनाव में हार मिली है. अमरिंदर सिंह पटियाला विधान सभा सीट से 19,797 वोटों से हार गए हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली ने कैप्टन को हरा दिया है
सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से हारे
सुखबीर सिंह बादल को जलालाबाद से हार का सामना करना पड़ा है. सुखबीर सिंह बादल को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से हराया है.
पंजाब में आप को मिली भारी बढ़त
बता दें कि पंजाब विधान सभा चुनाव के रुझानों में आप को बहुमत मिल गया है. पंजाब में आप 90, कांग्रेस 18, अकाली दल 6, बीजेपी 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 1 पर आगे है.