पंजाब में इस बार किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला 10 मार्च को होगा। उससे पहले अलग-अलग एजेंसियां अपने एग्जिट पोल के जरिए दावा कर रही हैं। पंजाब की 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुए थे।
पंजाब में इस बार किसे बहुमत मिलेगा या फिर हंग असेंबली का सीन बनेगा, 10 मार्च को यह साफ हो जाएगा। उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।
पंजाब में किसे कितना प्रतिश वोट मिला
आप को पंजाब में 40.43 फीसदी वोट मिल सकते हैं, उसके बाद शिअद को 23.15 फीसदी वोट मिल सकता है। कांग्रेस का वोट शेयर काफी घटकर महज 4.32 फीसदी रह सकता है। बीजेपी को 8.10 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है।
चाणक्य एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 100 से ज्यादा सीटें
चाणक्य एग्जिट पोल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की 100 से अधिक सीटों के साथ निर्णायक जीत का अनुमान लगाया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस केवल 10 सीटों पर सिमट सकती है, जबकि शिअद को केवल 6 सीटें मिल सकती हैं। पंजाब के लिए आज के चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 1 सीट से संतोष करना पड़ सकता है।
पोल ऑफ पोल्स में पंजाब का एग्जिट पोल
पोल ऑफ पोल्स में पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए 66 सीटें, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए 26 सीटें और शिअद के लिए 19 सीटें हैं। बीजेपी को चार सीटें मिलने की संभावना है, जबकि अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ग्लोबल स्टडीज सर्वे
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ग्लोबल स्टडीज द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ सकती है। सर्वे में 117 सदस्यीय विधानसभा में आप को 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को आप को जितनी सीटें मिलने का अनुमान है, उससे आधी भी नहीं मिल सकती है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) गठबंधन एक भी सीट नहीं जीत पाएगा। सर्वे के मुताबिक, सत्तारूढ़ कांग्रेस 23.5% वोट शेयर के साथ 29 सीटें जीत सकती है। आप के 40.2% वोट शेयर के साथ 70 सीटें जीतने की संभावना है, जबकि बीजेपी और उसके सहयोगी दल 15.8% वोट शेयर के साथ 17 सीटें जीत सकते हैं। शिअद गठबंधन शायद एक भी सीट न जीत पाए, हालांकि उसे 6.8% वोट मिले।
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक 51 से 61 सीट आ सकती है. कांग्रेस 22 से 28 सीट के साथ दसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल 20 से 26 सीटें हासिल कर सकती है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में तीन से सात सीटें सकती हैं.
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के हिस्से 27 फीसदी वोट आ सकते हैं. शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी का गठबंधन 21 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर रह सकता है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन बी 9 फीसदी वोट हासिल करता हुआ दिखाई दे रहा है. अन्य दलों के हिस्से में चार पीसदी वोट आ सकते हैं.
INDIA TV एग्जिट पोल
AAP को 27-37 सीटें
INC को 49-59 सीटें
SAD+ को 20-30 सीटें
BJP+ को 2-6 सीटें
OTHERS को 1-3 सीटें