पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, सीएम चन्नी दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने पंजाब में अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस तीसरी लिस्ट में पार्टी ने कुल 8 उमीदवारों के नामों की घोषणा की है. इससे पहले पार्टी ने 15 जनवरी को 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सीटों का भी ऐलान किया था. इसके साथ ही पार्टी 117 सदस्यी पंजाब विधानसभा के लिए अब तक सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस के जरिये जारी तीसरी सूची 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम भी है, उन्हें भदौर विधानसभा सीट से उमीदवार बनाया गया है. इससे पहले कांग्रेस के जरिये जारी पहली सूची में भी उन्हें चमकौर साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके बाद यह पक्का हो गया कि वह दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री चन्नी के बारे में पहले से ही कयास लगाया जा रहा था कि वह दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे.