सुखबीर सिंह बादल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को उम्मीदवार घोषित किया। बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस फैसले के बाद अमृतसर ईस्ट की सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने बुधवार को बड़ी घोषणा की। पार्टी के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर विधानसभा सीट से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मैदान उतरेंगे। कुछ दिन पहले भी बिक्रम सिंह ने कहा था कि चन्नी सरकार उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रच रही है और अगर मौका मिले तो वे सिद्धू के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे। जबकि पार्टी के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को अमृतसर में इस बात का एलान किया. अकाली दल के इस फैसले के बाद अमृतसर ईस्ट सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. सिद्धू ने पिछली बार इस सीट पर बड़ी जीत हासिल की थी. बिक्रम मजीठिया 2007 से मजीठा हलके से चुनाव लड़ते रहे हैं और लगातार तीनों चुनाव जीते हैं. अब मजीठिया को अकाली दल ने सिद्धू के खिलाफ उतारनेे का फैसला किया है.